प्रतिनिधि, खलारी़
ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा खलारी कोयलांचल में हर्षोल्लास की गयी. लोग सोमवार को श्रद्धा भाव से मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा किये. विद्यार्थियों ने पुष्पांजलि दी. बसंतोत्सव में बच्चे, महिलाएं और पुरुष आदि कईलोग पंडालों में घूम-घूमकर माता के दर्शन किये. पंडालों में मिल रहे प्रसाद का लोगों ने सेवन किया. शाम को पुनः आरती की गयी. बच्चों, किशोरों में पूजा को लेकर काफी उत्साह था. गुलजारबाग साईनगर में मां सरस्वती की बड़ी मूर्ति स्थापित की गयी. इसके अलावा क्षेत्र के लगभग निजी स्कूलों में मूर्ति स्थापित कर पूजा की गयी. खलारी कोयलांचल के करकट्टा, रोहिणी, धमधमिया, बाजारटांड़, गुलजारबाग, पहाड़ी मंदिर, चदराधौड़ा, मोहननगर, केडीएच, चूरी सहित कई जगहों पर माता सरस्वती की प्रतिमा रखकर पूजा की गयी. बसंतोत्सव में अनेक महिलाएं पीला वस्त्र पहन रखी थीं. देर रात तक पूजा पंडालों में लोगों का आना-जाना लगा रहा. इधर खलारी प्रशासन को भी पूजा को लेकर सभी क्षेत्रों में गश्त करते देखा गया.03 खलारी01:- गुलजारबाग साईनगर में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा दर्शन पूजन करने पहुंचे श्रद्धालु.03 खलारी02:-खलारी में बना भव्य पंडाल.
03 खलारी03:-टी टू टाइप मैदान में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा.03 खलारी04:-एसीसी विद्यालय में मां सरस्वती की प्रतिमा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है