Gold Silver Price: झारखंड में सोना-चांदी के भाव स्थिर, जानें क्या है आज की कीमत
बीते कई दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा था. 26 मई को 24 कैरेट सोने का भाव 48,048 प्रति 8 ग्राम था.
झारखंड की राजधानी रांची में आज सोमवार (29 मई 2023) को 24 कैरेट सोने का भाव 59,960 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, चांदी की कीमत 77,000 रुपये प्रति किलोग्राम है. सोना-चांदी के मूल्यों में कल रविवार के मुकाबले में फिलहाल कोई बदाव नहीं हुआ है. जबकि 22 कैरेटे सोने की कीमत 57,100 रुपये प्रति 10 ग्राम है. आपको बता दें कि कल यानी रविवार को भी सोने की कीमत 59,960 रुपये था.
गौरतलब है कि बीते कई दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा था. 26 मई को 24 कैरेट सोने का भाव 48,048 प्रति 8 ग्राम था. उसी तरह 25 मई को 48,008, 24 मई को 48,384, 23 को 48,176, जबकि 21 और 22 मई को कीमत स्थिर थी.
Also Read: झारखंड में सोना हुआ महंगा तो चांदी सस्ती, खरीदारी करने से पहले जान लें आज की कीमत
सोना खरीदते समय क्वॉलिटी को नहीं करें नजरअंदाज
अगर आप सोने के गहने खरीद रहे हों तो कभी भी क्वॉलिटी को नजरअंदाज नहीं करें. हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदें. यही सोने की सरकारी गारंटी है. आपको बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है.
गहने बनाने के लिए 22 कैरेट से लेकर 18 कैरेट सोने का उपयोग होता है. सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग-अलग होता है. आप इसे इस तरह समझ सकते हैं. इससे सोने की शुद्धता की जानकारी मिलती है. जैसे 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है.