14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold-Silver Price Today: झारखंड में बढ़ गए सोने-चांदी के भाव, जानें कितना हुआ इजाफा

झारखंड में सोने और चांदी के भाव में बढ़ोतरी हुई है. आइए जानते हैं कि आपके शहर में सोने-चांदी की क्या कीमत है.

रांची: झारखंड के सर्राफा बाजार में सोना और चांदी दोनों की कीमतों में इजाफा हुआ है. रांची में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत में 100 रुपये की वृद्धि हुई है. वहीं, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत में 1000 रुपये का इजाफा हुआ है. रांची में आज प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 55700 रुपये है. वहीं, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 71000 रुपये हो गई है.

रांची के अलावा झारखंड के अन्य प्रमुख जिलों जैसे धनबाद में आज प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 60000 रुपये है. जबकि प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 57900 रुपये है. वहीं प्रति किलो चांदी की कीमत 69000 रुपये है.

रांची में आज सोने-चांदी का भाव

  • सोना- 55700 रुपये (प्रति 10 ग्राम)

  • चांदी- 71000 रुपये (प्रति किलोग्राम)

धनबाद में आज सोने-चांदी का भाव

  • सोना (24 कैरेट)- 60000 रुपये (प्रति 10 ग्राम)

  • सोना (22 कैरेट)- 57900 रुपये (प्रति 10 ग्राम)

  • चांदी- 69000 रुपये (प्रति किलोग्राम)

जमशेदपुर की बात करें तो शहर में आज प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 59700 रुपये, प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 56700 रुपये और प्रति 10 ग्राम 18 कैरेट सोने की कीमत 46600 रुपये है. वहीं प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 73000 रुपये है.

जमशेदपुर में आज सोने-चांदी का भाव

  • सोना (24 कैरेट)- 59700 रुपये (प्रति 10 ग्राम)

  • सोना (22 कैरेट)- 56700 रुपये (प्रति 10 ग्राम)

  • सोना (18 कैरेट)- 46600 रुपये (प्रति 10 ग्राम)

  • चांदी- 73000 रुपये (प्रति किलोग्राम)

क्या होता है 24 कैरेट सोना?

आपने कई बार 24, 22 और 18 कैरेट सोने के बारे में सुना होगा, लेकिन बहुत कम लोगों के पास इसकी सही जानकारी होती है. दरअसल, 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. बाजार में भी इसे 99.9 प्रतिशत शुद्ध सोना माना जाता है. इसमें किसी तरह का एलॉय यानी दूसरा धातू नहीं मिला होता है. 24 कैरेट का सोना इतमा मुलायम और लचीला होता है कि इससे रेगुलर ज्वेलरी नहीं बनाए जा सकते हैं. हालांकि, इसका इस्‍तेमाल सिक्‍के और गोल्ड बार बनाने मेंकिया जाता है. इसके अलावा इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और मेडिकल डिवाइसेज में भी इसका उपयोग किया जाता है.

22 और 18 कैरेट सोना सस्ता क्यों?

22 और 18 कैरेट का सोना हमेशा 24 कैरेट के सोने से सस्ता होता है. दरअसल, 22 कैरेट के सोने की शुद्धता 91.6 फीसदी होती है, इसमें 8.4 प्रतिशत मात्रा अन्य धातुओं की होती है. जबकि 18 कैरेट सोने की शुद्धता 75 प्रतिशित ही है, बाकी 25% में अन्य धातुएं जैसे जिंक, तांबा, निकल आदि मिले होते हैं. 18 कैरेट सोना ज्यादा सस्ता होता है, क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा एलॉय होता है, लेकिन रंग और शुद्धता में यह 22 कैरेट की तुलना में थोड़ा कम चमकीला और पीला होता है.

इन बातों का रखें ध्यान

आप जब भी सोना खरीदने जाएं तो सोने की क्वालिटी जरूर चेक करें. सोने की शुद्धता यानी क्वालिटी चेक करने का सबसे आसान तरीका है- हॉलमार्क के निशान को देखना है. दरअसल, सोने पर हॉलमार्क का निशान इस बात की गरांटी देता है कि दुकानदार ने ग्राहक को जो सामान बेचा है, वह उतने ही कैरेट का है, जिनता आभूषण पर लिखा है और इसका निर्धारण ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें