रांची : वैश्विक आर्थिक घटनाक्रमों और इजरायल-हमास युद्ध के बीच में रांची में आज सोने और चांदी कीमतों की स्थिरता देखने को मिली है. राजधानी के सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट 10 ग्राम को सोने का मूल्य 61,950 रुपये है. वहीं चांदी का मूल्य 77,500 रूपये प्रति किलोग्राम है. जबकि 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड के भाव 59,000 रुपये है.
बता दें कि अभी इसकी कीमतों में और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. विशेषज्ञों की मानें तो भारत के त्योहारी सीजन में 22 कैरेट सोना धनतेरस तक 62 हजार के पार पहुंच जाएगा. जबकि, 24 कैरेट सोने की कीमत 65 हजार के आसपास पहुंच जाएगा. हालांकि, गुडरिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमत सोमवार को शुरुआती कारोबार में 10 रुपये उछल गई, इसके बाद, दस ग्राम सोने की कीमत 62,630 रुपये पर पहुंच गयी. 22 कैरेट सोने की कीमत में भी 10 रुपये की तेजी आई, जिसके बाद ये 57,410 रुपये पर बिका.
Also Read: Gold-Silver Price: आज फिर उछला सोने का भाव, धनतेरस तक होगा 65 हजार के पार, जानें आज का भाव
कैसे पहचानें सोने की शुद्धता
सोने की शुद्धता का पता कैरेट के आधार पर लगाया जा सकता है. सरकार के द्वारा सोने की शुद्धता नापने के लिए BIS हॉलमार्क शुरू किया गया है. इसमें ज्यादा कैरेट का अर्थ है, ज्यादा शुद्ध सोना. सोने को 24K, 22K और 18K कैरेट में बांटा गया है. सबसे शुद्ध 24K सोना माना जाता है. इसमें किसी तरह की कोई मिलावट नहीं होती है. 22K सोने में दो भाग चांदी, जस्ता, निकल जैसी धातुएं होती हैं, बाकी भाग सोना होता है. ज्यादातर गहनों का निर्माण 22k गोल्ड में ही किया जाता है. वहीं, 18K सोने में 75 फीसदी हिस्सा सोना होता है. बाकी का 25 प्रतिशत हिस्सा दूसरी धातुओं का होता है.