Gold Silver Rate In Jharkhand: आज ही कर लें सोना चांदी की खरीदारी, धनतेरस में बढ़ेगी कीमत
धनतेरस में सर्राफा बाजार में धूम रहेगी. इसे लेकर सर्राफा बाजार में उत्साह है. साथ ही राजधानीवासियों को लुभाने के लिए खासी तैयारी भी. खास बात है कि लोग निवेश की दृष्टि से गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी पर जोर दे रहे हैं.
रांची : धनतेरस को लेकर सोने चांदी की खरीदारी करने वालों के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि रांची में गोल्ड सिल्वर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ. यानी कि कल के ही रेट में आप खरीदारी कर सकते हैं. राजधानी के सर्राफा बाजार में आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का मूल्य 61,010 रुपये तय किया गया है. वहीं चांदी की कीमत 78,000 रुपये प्रति किलोग्राम है.
वहीं 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 58,100 रुपये है. जबकि कल 22 कैरेट 8 ग्राम सोना का मूल्य 46,480 रुपये था. जबकि उससे पहले यानी कि 4 नवंबर को 46,480, 3 नवंबर को 46,560 और 2 नवंबर को 46,480 रूपये था. विशेषज्ञों की माने त्योहारी सीजन में 22 कैरेट सोना धनतेरस तक 62 हजार के पार पहुंच जाएगा. जबकि, 24 कैरेट सोने की कीमत 65 हजार के आसपास पहुंच जाएगा.
Also Read: धनतेरस को लेकर रांची के बाजारों में ऑफर्स की
की बौछार, डायमंड पर मिल रही भारी छूट, जानें पर गोल्ड पर कितना
धनतेरस को लेकर रांची में ऑफरों की बौछार
धनतेरस में सर्राफा बाजार में धूम रहेगी. इसे लेकर सर्राफा बाजार में उत्साह है. साथ ही राजधानीवासियों को लुभाने के लिए खासी तैयारी भी. खास बात है कि लोग निवेश की दृष्टि से गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी पर जोर दे रहे हैं. उनका मानना है कि कभी भी जरूरत होने पर इसे भुनाया जा सकता है. साथ ही कीमत भी बेहतर मिल जाती है. इधर, बाजार में ऑफरों की शुरुआत हो चुकी है.
कहीं डायमंड में कुल कीमत पर 20 प्रतिशत तक छूट मिल रही है, तो कहीं गोल्ड में जीरो प्रतिशत से लेकर काफी कम मेकिंग चार्ज का ऑफर चल रहा है. लोग भी मनपसंद खरीदारी के लिए एडवांस बुकिंग कराने लगे हैं. दुकानदारों का कहना है कि धनतेरस के दौरान लगन की भी खरीदारी होती है. इससे अच्छी बिक्री का अनुमान है. इस दौरान पूरे सेक्टर में सबसे अधिक हिस्सेदारी सर्राफा बाजार की होती है.
ज्वेलरी बाजार में नये कलेक्शन :
धनतेरस को देखते हुए ज्वेलरी की ब्रांडेड कंपनियों से लेकर स्थानीय दुकानदारों ने नये कलेक्शन लांच कर दिये हैं. ज्वेलरी दुकानों में प्लेन गोल्ड से लेकर कुंदन पोलकी और ग्लास कुंदन के कई खास कलेक्शन हैं. खास बात यह है कि टीन एजर्स कुंदन पोलकी ज्वेलरी पसंद करते हैं. उन्हें कलरफुल स्टोन चाहिए, ताकि ड्रेस के अनुसार यह मैच कर सके. साथ ही वाइब्रेंट भी लगे. वहीं, गोल्ड में ग्लास कुंदन कलेक्शन मिडिल एज ग्रुप के लिए उपलब्ध है. 5,000 से पांच लाख रुपये तक के ज्वेलरी कलेक्शन उपलब्ध हैं. ज्वेलरी में ग्लास कुंदन, ओपन पोलकी, पोलकी, कुंदन पोलकी ज्वेलरी की खरीदारी पर फोकस होता है. क्योंकि देखने में यह यूनिक होता है, जिस कारण लोग इसे पसंद करते हैं.