सोमवार यानी कि आज से शादी विवाह का लग्न शुरू हो रहा है. अगर आप झारखंड में रहते हैं और आने वाले किसी विवाह कार्यक्रम को लेकर सोना-चांदी की खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है, क्योंकि सोना-चांदी का भाव पहले की तरह ही स्थिर बना हुआ है. राजधानी रांची में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 60,170 रुपये तय किया गया है. तो वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 57, 300 रुपये तय किया गया है. दूसरी तरफ चांदी प्रति किलो 80,400 रुपये के दर से बेची जाएगी.
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजेए की मानें तो झारखंड में सोना चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यानी कि सोमवार को भी शनिवार की तरह पुराने भाव पर सोने व चांदी की बिक्री होगी. रविवार को भी 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 60,170 रुपये था जबकि 22 कैरेट सोने का मूल्य 57, 300 रुपये था. वहीं अगर हम एक ग्राम सोना की कीमत की बात करें तो ये 6093 रुपया है. 8 ग्राम सोने का मूल्य 48744 रुपये है.
बता दें कि आईबीजेए की ओर से केंद्र सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. अगर आप गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानना चाहते हैं तो 89556-64433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही समय में आपको एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा, लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या www.ibjarates.com पर देख सकते हैं.