रांची में सोने चांदी की खरीदारी करने वालों के लिए अच्छी खबर है. राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 60,110 रुपये प्रति 10 ग्राम है. तो वहीं, चांदी की कीमत 77,600 प्रति किलो ग्राम है. कल सोने का मूल्य 60,270 प्रति 10 ग्राम था तो वहीं चादी का रेट 76,800 प्रति किलो तय किया गया था.
गौरतलब है कि बीते कई दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिला है. 1 जून को 8 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 48,088 रुपये था तो 31 मई को 48,216, 30, 29 और 28 मई को 47,968 था. 27 मई को भी सोने की कीमत स्थिर थी. 26 मई को 24 कैरेट सोने का भाव 48,048 प्रति 8 ग्राम था. उसी तरह 25 मई को 48,008, 24 मई को 48,384, 23 को 48,176, जबकि 21 और 22 मई को कीमत स्थिर थी.
Also Read: झारखंड में सोना हुआ महंगा तो चांदी सस्ती, खरीदारी करने से पहले जान लें आज की कीमत
आपने कई बार 24, 22 और 18 कैरेट सोने के बारे में सुना होगा, लेकिन बहुत कम लोगों के पास इसकी सही जानकारी होती है. दरअसल, 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. बाजार में भी इसे 99.9 प्रतिशत शुद्ध सोना माना जाता है. इसमें किसी तरह का एलॉय यानी दूसरा धातू नहीं मिला होता है. 24 कैरेट का सोना इतमा मुलायम और लचीला होता है कि इससे रेगुलर ज्वेलरी नहीं बनाए जा सकते हैं. हालांकि, इसका इस्तेमाल सिक्के और गोल्ड बार बनाने मेंकिया जाता है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स और मेडिकल डिवाइसेज में भी इसका उपयोग किया जाता है.