झारखंड में सोना चांदी के भाव में आज एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है. राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 24 कैरेट के सोने का मूल्य 59,270 रुपये तय किया गया है. जबकि चांदी की कीमत में भी वृद्धि हुई है. आज 1 किलो ग्राम चांदी की कीमत 78,500 रुपये है. कल की अपेक्षा गोल्ड की कीमत में 210 रुपये तक का उछाल देखने को मिला जबकि सिल्वर का रेट 1000 रुपये तक बढ़ा है.
कल 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का मूल्य 59,060 रुपये था तो वहीं चांदी का भाव 77,500 रुपये था. गौरतलब है कि हाल ही में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वहीं कल 8 ग्राम 24 कैरेट का सोने का मूल्य 47,416 रुपये था. जबकि उससे पहले यानी कि 15 जून को 47,248, 14 जून को 47,376, जबकि 47,672 रुपये तय किया गया था.
Also Read: Gold Silver Rate Today: झारखंड में सोने का भाव बढ़ा, चांदी की कीमत गिरी, जानें आज का रेट
अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मजबूती के संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 510 रुपये मजबूत होकर 60,210 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 450 रुपये बढ़कर 73,050 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी.