Loading election data...

झारखंड में सोना हुआ महंगा तो चांदी सस्ती, खरीदारी करने से पहले जान लें आज की कीमत

कल सोने की कीमत 60,010 रुपये थी. गौरतलब है कि बीते कई दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2023 12:59 PM

झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. हालांकि चांदी की खरीदारी करने वालों के लिए आज का दिन अच्छा है. क्योंकि, चांदी के दाम में हल्की सी गिरावट हुई है. रांची में चांदी की कीमत आज 76,200 प्रति किलो है. जबकि कल इसका रेट 76,500 रुपये था. वहीं अगर हम सोने की कीमत की बात करें तो यह 60,060 प्रति 10 ग्राम है.

कल सोने की कीमत 60,010 रुपये थी. गौरतलब है कि बीते कई दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है. 26 मई को 24 कैरेट सोने का भाव 48,048 प्रति 8 ग्राम था. उसी तरह 25 मई को 48,008, 24 मई को 48,384, 23 को 48,176, जबकि 21 और 22 मई को कीमत स्थिर थी.

इन शहरों में स्थिर है कीमत

अगर हम झारखंड के अन्य प्रमुख शहरों में सोने कीमत की बात करें तो हजारीबाग, देवघर और बोकारो में 24 कैरेट सोना का भाव 59,960 रुपये प्रति 10 ग्राम तय किया गया है. बता दें कि बीते कई दिनों से इन शहरों सोने और चांदी की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं है. बता दें कि उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के चलते सोने व चांदी की कीमतों में बदलाव होता रहता है. सर्राफा बाजार में चल रहे साने और चांदी का दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर और रुपये की समीक्षा के आधार पर तय होता है.

ऐसे करें सोने की शुद्धता की जांच

खरीदारी करते वक्त सोने की शुद्धता चेक करना बेहद जरूरी है. आज के दौर में इसे जांचने का तारीका भी बेहद आसान चला है. बस इसके लिए आपको सरकार द्वारा जारी किया गया ऐप को डाउनलोड करना होगा. इस ऐप का नाम बीआइएस केयर है. इसके जरिये आप सोने की शुद्धता की बहुत आराम से चेक कर सकते हैं. बता दें कि ये ऐप केवल सोने की शुद्धता जांचने के लिए नहीं है बल्कि इसके माध्यम से आप सोना-चांदी से जुड़ी अन्य शिकायतें समेत कई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version