Gold Silver Price: राजधानी रांची में सोने-चांदी की कीमतें बढ़ी, जानें अन्य शहरों का हाल

झारखंड के अन्य शहरों की बात करें तो बोकारो, देवघर और धनबाद में सोने की कीमत में हल्की सी गिरावट देखने को मिली है. इन शहरों में 24 कैरेट गोल्ड का मूल्य 55741 रुपये है.

By Sameer Oraon | October 13, 2023 9:40 AM

रांची : झारखंड में सोना चांदी के रेट में जबरदस्त देखने को मिला है. ऐसे में अगर आप आज गहने बनाने का सोच रहे हैं तो एक बार यहां रेट जरूर चेक कर लें. राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का मूल्य 58,380 रुपये तो वहीं 22 कैरेट 10 ग्राम की कीमत 55,600 तय की गयी है. वहीं चांदी की बात करें तो इसकी कीमत 75,500 रुपये आंकी गयी है. जो कल के मुकाबले 500 रुपये अधिक है.


अन्य शहरों का क्या है हाल

झारखंड के अन्य शहरों की बात करें तो बोकारो, देवघर और धनबाद में सोने की कीमत में हल्की सी गिरावट देखने को मिली है. इन शहरों में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का मूल्य 55741 रुपये है. वहीं चांदी का रेट बोकारो, जमशेदपुर और देवघर में 65152 रुपये प्रति किलो ग्राम है. जबकि कल इसकी कीमत 65800 रुपये आंकी गयी थी. बता दें कि उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के चलते सोने व चांदी की कीमतों में बदलाव होता रहता है. सर्राफा बाजार में चल रहे साने और चांदी का दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर और रुपये की समीक्षा के आधार पर तय होता है.

Also Read: झारखंड में सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमत में भी हुई जबरदस्त बढ़ोतरी, जानें आज का भाव
BIS hallmark क्या है

BIS Hallmark एक मानक है जिसे भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards, BIS) ने सोने और चांदी के आभूषणों के लिए स्थापित किया है. यह मानक उन आभूषणों की गुणवत्ता, शुद्धता और कार्यक्षमता की गारंटी प्रदान करने के लिए है जो उन्हें पास करते हैं. जब भी आप सोने या चांदी के आभूषण खरीदते हैं और आपको उनकी गुणवत्ता और मानकों की पुष्टि करनी होती है, तो आपको उन आभूषणों पर BIS Hallmark दिखाई देता है. यह मानक आभूषणों के कई पैरामीटर्स को जांचकर प्रमाणित करता है, जैसे कि धातु की प्रतिशत परत, आभूषण का वजन, काटने की तकनीक, आदि. BIS Hallmark का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाले आभूषणों की पहचान करने में मदद करना है और उन्हें विश्वासनीयता और सुरक्षा की भावना प्रदान करना है.

Next Article

Exit mobile version