झारखंड की राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी के भाव में भारी बढ़ोतरी हुई है. रांची में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 59,800 प्रति 10 ग्राम है. जबकि चांदी का मूल्य 79,700 रुपये प्रति किलो ग्राम है. वहीं अगर हम 22 कैरेट सोने का रेट 56,950 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इस तरह हम देखें तो सोने के भाव में 420 रुपये की वृद्धि हुई है. तो चांदी कीमत कल की तुलना में तुलना में 2000 में बढ़ोतरी हुई.
कल 10 ग्राम सोने की कीमत 59,380 रुपये थी. जबकि चांदी 77,700 रुपये पर बंद हुआ. गौरतलब है कि बीते कई दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने मिल रहा था. अगर हम 8 और 7 जून 8 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव की बात करें तो क्रमशः 47,840, 47,504 रुपये था. तो वहीं 6 जून को 47,840, 5 जून को 47,584 रुपये था. इसी तरह 4 जून को 8 ग्राम 24 कैरेट सोना का मूल्य 47,584 रुपये था. तो वहीं 3 और 2 जून को क्रमशः 47,584 तथा 48,344 था.
बता दें कि ग्लोबल मार्केट में लगातार उतार चढ़ाव की वजह से सोने चांदी की कीमत बदलती रहती है. बता दें कि ग्लोबल मार्केट में आज सोना 1,945 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ. वहीं सिल्वर की कीमत 23.65 डॉलर प्रति औंस थी. इसके अलावा सोने चांदी की कीमत भारतीय रुपये में आए उतार- चढ़ाव से प्रभावित होती रहती है.
अगर आप अभी सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठ आराम से मिस्ड कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल करना होगा. हालांकि, इसके माध्यम से आपको 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की कीमत की ही जानकारी मिल पाएगी. मिस्ड कॉल करने के बाद कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी दे दी जाएगी.