10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold Silver Price in Jharkhand: झारखंड में सोना का भाव स्थिर, चांदी चमकी, यहां चेक करें रेट

10 ग्राम 22 और 24 कैरेट सोने के भाव में कोई हलचल नहीं देखी गयी है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 55,900 रुपये था. आज भी इसकी कीमत 55,900 रुपये है.

झारखंड में सोना चांदी का इन्वेस्टमेंट करने वालों के लिए अच्छी खबर है. क्यों कि सोने के भाव में स्थिरता देखी गयी है, वहीं चांदी के कीमतों में मामूली उछाल देखने को मिला है. रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 55,900 रुपये व 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने के भाव 58,700 रुपए तय की गयी है. बैंक बाजार की वेबसाईट के अनुसार चांदी के रेट में 300 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

वहीं, 10 ग्राम 22 और 24 कैरेट सोने के भाव में कोई हलचल नहीं देखी गयी है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 55,900 रुपये था. आज भी इसकी कीमत 55,900 रुपये है. यानी दाम में कोई हलचल नहीं देखी गयी है. वहीं, मंगलवार को 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 58,700 रुपए के भाव से बिका. आज भी इसकी कीमत 58,700 रुपए तय की गयी है. यानी भाव में कोई बदलाव नहीं देखी है.

खरीदारी करते समय इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप सोने के गहने खरीद रहे हैं तो आप इसकी क्वालिटी से कभी समझौता न करें. हमेशा हॉलमार्क देख कर ही गहने खरीदें. यही सोने की सरकारी गारंटी है. बता दें कि, भारत के एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. सभी कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग-अलग होता है. इसको देख कर और समझ कर ही आप सोना खरीदें.

जानिए 22 और 24 कैरेट सोने में अंतर

24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 24 कैरेट गोल्ड कभी भी सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते हैं. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं. जबकि 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें