झारखंड में सोने व चांदी की कीमत चमकी, यहां चेक करें आज का भाव

अगर आप सोने के गहने खरीद रहे हैं तो आप इसकी क्वालिटी से कभी समझौता न करें. हमेशा हॉलमार्क देख कर ही गहने खरीदें. यही सोने की सरकारी गारंटी है.

By Sameer Oraon | November 22, 2023 10:33 AM
an image

रांची : झारखंड में सोने व चांदी के भाव में आज भारी उछाल देखी गयी है. ऐसे में अगर आप सोने व चांदी के गहने बनाने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार यहां जरूर रेट की जानकारी ले लें. राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 58,450 रुपये व 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 61,370 रुपए दर्ज किया गया है. वहीं,चांदी प्रति किलो 79,400 रुपए के भाव से बेची जाएगी.

क्या है अन्य शहरों का हाल

झारखंड के अन्य शहर धनबाद, बोकरो, जमशेदपुर और देवघर में चांदी की कीमत 70852 रुपये प्रति किलो ग्राम है. वहीं, उक्त शहरों में 24 कैरेट सोने का भाव 59468 रुपये प्रति 10 ग्राम तय किया गया है. जबकि 22 कैरेट सोने का मूल्य इन शहरों में 59468 रुपये है.

Also Read: Gold Silver Rate In Jharkhand: धनतेरस में सोना चांदी हुआ सस्ता, खरीदारी करने से पहले जान लें आज का रेट

इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप सोने के गहने खरीद रहे हैं तो आप इसकी क्वालिटी से कभी समझौता न करें. हमेशा हॉलमार्क देख कर ही गहने खरीदें. यही सोने की सरकारी गारंटी है. बता दें कि, भारत के एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. सभी कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग-अलग होता है. इसको देख कर और समझ कर ही आप सोना खरीदें.

क्या होता है 24 कैरेट सोना?

आपने कई बार 24, 22 और 18 कैरेट सोने के बारे में सुना होगा, लेकिन बहुत कम लोगों के पास इसकी सही जानकारी होती है. दरअसल, 24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है. बाजार में भी इसे 99.9 प्रतिशत शुद्ध सोना माना जाता है. इसमें किसी तरह का एलॉय यानी दूसरा धातू नहीं मिला होता है. 24 कैरेट का सोना इतमा मुलायम और लचीला होता है कि इससे रेगुलर ज्वेलरी नहीं बनाए जा सकते हैं. हालांकि, इसका इस्‍तेमाल सिक्‍के और गोल्ड बार बनाने मेंकिया जाता है. इसके अलावा इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और मेडिकल डिवाइसेज में भी इसका उपयोग किया जाता है.

Exit mobile version