रांची में सोने की कीमत में हुई गिरावट, चांदी रही स्थिर, जानें आज का नया भाव

आज रांची में सोने की कीमत में मामूली गिरावट हुई तो चांदी की कीमत स्थिर रही. 10 ग्राम सोने की कीमत 49,190.0 रुपये है तो चांदी का भाव 63,080.0 रुपये है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2021 11:59 AM

रांची : झारखंड के सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव में मामूली गिरावट देखने को मिली है, आज रांची में रांची में 10 ग्राम सोने की कीमत 49,190.0 रुपये रहा. जबकि कल की तुलना में 24 कैरेट सोने का भाव में 10.0 रुपये गिरा. वहीं चांदी की कीमत की बात करें तो ये 63,080.0 रुपये है. जबकि कल चांदी के रेट में 600 रुपये प्रति एक किलो के दर से गिरावट दर्ज हुई थी.

जबकि अगर हम जमशेदपुर की बात करें तो 9 दिसंबर यानी आज सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है. कल की तुलना में 10.0 रुपये की गिरावट के साथ सोना 49,190.0 रुपये प्रति 10 ग्राम के पर पहुंच गया है.

क्या होता है 24 कैरेट सोना

आपने कई बार सुना होगा कि 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि इस सोने से जोवर नहीं बनाए जा सकते क्योंकि ये बेहद मुलायम होते हैं. आमतौर पर जेवर या आभूषण बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है. क्यों कि 24 कैरेट का सोना 99.9 फीसदी शुद्ध होता है तो 22 कैरेट का सोने की शुद्धता 91.6 फीसदी होती है.

किन बातों का रखें ध्यान

अगर आप सोना खरीदने जा रहे हैं तो सोने की क्वालिटी को चेक करना बेहद जरूरी है, इसका सबसे आसान तरीका है हॉलमार्क के निशान को देखना. दरअसल हॉलमार्क सोना इस बात की गरांटी देता है कि जो सामान दुकानदार ने ग्राहक को बेचा है, वह उतने ही कैरेट का है, जिनता आभूषण पर लिखा है और इसका निर्धारण ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड करती है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version