Gold Silver Price Today: झारखंड में सोना-चांदी का भाव स्थिर, घर बैठे ऐसे पता करें कीमत
4 जून को 8 ग्राम 24 कैरेट सोना का मूल्य 47,584 रुपये था. तो वहीं 3 और 2 जून को क्रमशः 47,584 तथा 48,344 था. उसी तरह 1 जून को 8 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 48,088 रुपये था.
झारखंड की राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. रांची में सोने की कीमत की बात करें तो यह 59,480 प्रति 10 ग्राम है. ये मूल्य 24 कैरेट सोने का है. जबकि चांदी का भाव 77,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं अगर हम 22 कैरेट सोने का रेट की बात करें तो ये 56,619 रुपये प्रति 10 ग्राम है. गौरतलब है कि बीते कई दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने मिल रहा था.
4 जून को 8 ग्राम 24 कैरेट सोना का मूल्य 47,584 रुपये था. तो वहीं 3 और 2 जून को क्रमशः 47,584 तथा 48,344 था. उसी तरह 1 जून को 8 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 48,088 रुपये था. तो 31 मई को 48,216, 30, 29 और 28 मई को 47,968 था. 27 मई को भी सोने की कीमत स्थिर थी. 26 मई को 24 कैरेट सोने का भाव 48,048 प्रति 8 ग्राम था. उसी तरह 25 मई को 48,008, 24 मई को 48,384, 23 को 48,176, जबकि 21 और 22 मई को कीमत स्थिर थी.
मिस्ड कॉल के जरिये जानें सोने का ताजा भाव
अगर आप अभी सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठ आराम से मिस्ड कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल करना होगा. हालांकि, इसके माध्यम से आपको 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की कीमत की ही जानकारी मिल पाएगी. मिस्ड कॉल करने के बाद कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट की जानकारी दे दी जाएगी.
क्या है 22 कैरेट सोना
आपको बता दें कि हमारे देश में मुख्य तौर पर सोना 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट की क्वालिटी में मिलता है. अब इनमें से 24 कैरेट गोल्ड से आभूषण नहीं बनाए जा सकते हैं. ऐसे में, आभूषण बनाने के लिए सबसे अधिक चलन में 22 कैरेट सोना ही है. यह सोना 91.67 प्रतिशत शुद्ध होता है. यानी इसके 8.33 प्रतिशत भाग में चांदी, तांबा, जिंक जैसी अन्य धातुएं होती हैं. हम इसे 916 गोल्ड के नाम से भी जानते हैं.