Gold Silver Price: झारखंड में सोना फिर हुआ सस्ता, चांदी के रेट में भी आयी भारी गिरावट, जानें आज का भाव

22 कैरेट सोने की बात करें तो राजधानी में 10 ग्राम का मूल्य 56, 550 रुपए तय किया गया है. जबकि देवघर, जमशेदपुर, धनबाद और गुमला में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का मूल्य 57694 रूपया है.

By Sameer Oraon | October 18, 2023 10:31 AM

रांची: झारखंड में सोने चांदी के रेट में फिर गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में सोना चांदी के गहने बनवाने वाले लोगों के लिए आज फिर से खरीदारी करने का बेहतरीन मौका है. इसलिए बाजार जाने से पूर्व यहां रेट चेक कर लें. रांची के सर्राफा बाजार में आज 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 59,380 रुपये है. वहीं चांदी के रेट 77,000 रुपए के दर से बेची जाएगी. जो कल के मुकाबले 500 रुपये कम है.

वहीं 22 कैरेट सोने की बात करें तो राजधानी में 10 ग्राम का मूल्य 56, 550 रुपए तय किया गया है. जबकि देवघर, जमशेदपुर, धनबाद और गुमला में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का मूल्य 57694 रूपया है. चांदी की बात करें तो इन शहरों में 68,364 रुपये प्रति किलो है. गोल्ड और सिल्वर के रेट में उतार चढ़ाव की वजह उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज है. जबकि सर्राफा बाजार में चल रहे साने और चांदी का दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर और रुपये की समीक्षा के आधार पर तय होता है.

Also Read: Gold Silver Price: झारखंड में सोना-चांदी के रेट में आयी भारी गिरावट, जानें आज की कीमत

सोना चांदी खरीदते समय किन बातों का रखें ध्यान

अगर आप सोने के गहने खरीद रहे हैं तो आप इसकी क्वालिटी से कभी समझौता न करें. हमेशा हॉलमार्क देख कर ही गहने खरीदें. यही सोने की सरकारी गारंटी है. बता दें कि, भारत के एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. सभी कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग-अलग होता है. इसको देख कर और समझ कर ही आप सोना खरीदें.

जानिए क्या है 22, 24 और 18 कैरेट सोना

आपको बता दें कि हमारे देश में मुख्य तौर पर सोना 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट की क्वालिटी में मिलता है. अब इनमें से 24 कैरेट गोल्ड से आभूषण नहीं बनाए जा सकते हैं. ऐसे में, आभूषण बनाने के लिए सबसे अधिक चलन में 22 कैरेट सोना ही है. यह सोना 91.67 प्रतिशत शुद्ध होता है. यानी इसके 8.33 प्रतिशत भाग में चांदी, तांबा, जिंक जैसी अन्य धातुएं होती हैं. हम इसे 916 गोल्ड के नाम से भी जानते हैं.

Next Article

Exit mobile version