Gold Silver Rate: झारखंड में लग्न शुरू होते ही चढ़ने लगे सोने-चांदी के भाव, 6 दिनों में कितनी हुई बढ़ोतरी ?

Gold Silver Rate: लग्न शुरू होते ही सोने चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीते 6 दिनों में सोने के भाव में 700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में 2,000 रुपये प्रति किलो बढ़ चुका है.

By Sameer Oraon | November 22, 2024 12:05 PM
an image

Gold Silver Rate, रांची: त्योहारों के बाद सोना और चांदी के भाव में लगातार गिरावट आ रही थी. लेकिन 16 नवंबर से शुरू हुए लग्न के साथ ही सोने और चांदी के भाव चढ़ने लगे हैं. लग्न के दौरान इनकी मांग बढ़ जाती है. इस कारण भी कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. रांची में छह दिनों में ही सोने की कीमत में 700 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव में 2,000 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हो चुकी है.

15 नवंबर से 21 नवंबर तक कितनी हुई बढ़ोतरी

15 नवंबर को सोने का भाव 70,900 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 21 नवंबर को बढ़ कर 71,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. जबकि, चांदी का भाव 92,000 रुपये से बढ़ कर 94,000 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है.

Also Read: लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ सोना, चांदी 1500 रुपये मजबूत, जानें आज का ताजा भाव

लाइटवेट गहनों पर लोगों का फोकस

सोने और चांदी की कीमत बढ़ने के कारण लोग लाइटवेट गहनों पर अधिक फोकस कर रहे हैं. लोगों की मांग को देखते हुए ब्रांडेड और स्थानीय दुकानदार लाइटवेट के नये-नये डिजाइन लग्न को देखते हुए बाजार में लाये हैं.

क्या कहते हैं ज्वेलरी विक्रेता

लग्न में सोने के गहनों की मांग बढ़ जाती है. इस कारण भी कीमतों पर असर पड़ता है. लोग खरीदारी कर रहे हैं. जबकि, कई लोगों ने एडवांस बुकिंग भी करायी है.

विशाल आर्या, प्रोपराइटर, तनिष्क, जीइएल चर्च कॉम्पलेक्स

15 नवंबर के बाद लगातार बढ़ रही कीमतें

तिथि- सोना- चांदी
15 नवंबर- 70900- 92000
16 नवंबर- 71000- 92000
18 नवंबर- 71000- 92000
19 नवंबर- 71100- 93000
20 नवंबर- 71300- 94000
21 नवंबर- 71600- 94000

नोट : सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट जबकि चांदी की कीमत प्रति किलो में है.

Also Read: Jharkhand Chunav: पाकुड़ की तीन सीटों का क्या है गणित, कांग्रेस के हाथ होंगे मजबूत या BJP-आजसू का साथ लायेगा रंग

Exit mobile version