मेसरा. विकास विद्यालय नेवरी में चल रहे सीबीएसइ क्लस्टर 3 एथलेटिक मीट के दूसरे दिन गुरुवार को 130 से अधिक स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमें 5000 मीटर, 3000 मीटर, 800 मीटर व 100 मीटर की दौड़, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, लॉग जंप, ट्रिपल जंप, हाइ जंप, शॉटपुट और रिले के इवेंट हुए. इसके 100 मीटर दौड़ में विकास विद्यालय रांची के बंश राज ने स्वर्ण, डीएवी पब्लिक स्कूल गया के रविकांत को रजत और विद्या ज्योति स्कूल पश्चिम सिंहभूम के सागर मुर्मू को कांस्य पदक मिला. इसके अलावा बालिका वर्ग में डीबीएसएस कदमा हाईस्कूल की सुमोना ईशा मंडल ने स्वर्ण, सेंट कारेंस हाईस्कूल पटना की अनन्याश्री ने रजत और नोटरे डैम अकादमी पटना की तनिशा ने कांस्य पदक जीता. पदक विजेताओं केा विकास विद्यालय के प्राचार्य डॉ पीएस कालरा ने पुरस्कृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है