रांची : एचइसी के हजारों कर्मियों एवं उनके परिजनों के चेहरे पर एक बार फिर मुस्कान लौटेगी. मंगलवार को उक्त बातें भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने विधायक नवीन जायसवाल व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाऊरी से दिल्ली में बैठक के दौरान कही. नवीन जायसवाल ने बताया कि भारी उद्योग मंत्री के समक्ष एचइसी व कर्मियों की परेशानियां और विभिन्न मांगें रखी गयीं. साथ ही बताया कि एचइसी कर्मी पिछले एक माह से बकाया वेतन की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं.
श्री जायसवाल की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, भारी उद्योग मंत्री ने कहा कि भेल की एक टीम को एचइसी भेजा गया है. टीम एचइसी का सर्वेक्षण कर बहुत जल्द पुनरुद्धार एवं वहां के कर्मियों के सुरक्षित भविष्य के लिए कार्ययोजना बनायेगी. इसके लिए वह दृढ़ संकल्पित है. एचइसी कर्मियों के मांगों के संदर्भ में भारी उद्योग मंत्री ने कहा कि बहुत जल्द भेल के माध्यम से एचइसी का कायाकल्प होगा. भेल के माध्यम से ही एचइसी को कार्यादेश और पूंजी दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. श्री जायसवाल ने कहा कि वह बुधवार को रांची लौटने पर एचइसी श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इस बाबत विस्तार से जानकारी देंगे.
35वें दिन भी जारी रहा आंदोलन
इधर, एचइसी कर्मियों का आंदोलन मंगलवार को 35वें दिन भी जारी रहा. कर्मियों ने तीनों प्लांटों और मुख्यालय के समक्ष बकाया 20 माह का वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. कर्मियों ने किसी को प्लांट और मुख्यालय के अंदर जाने नहीं दिया.