Good Friday 2024: गुड फ्राइडे हमारे लिए है विजय और मुक्ति का दिन, रांची के लोयला मैदान में बोले आर्चबिशप विसेंट आईंद
Good Friday 2024: झारखंड की राजधानी रांची के लोयला मैदान में शुक्रवार को आर्चबिशप विसेंट आईंद ने कहा कि गुड फ्राइडे हमारे लिए विजय और मुक्ति का दिन है. आराधना के दौरान उन्होंने कहा कि गुड फ्राइडे यीशु को धन्यवाद करने का दिन है.
Good Friday 2024: रांची-गुड फ्राइडे (पुण्य शुक्रवार) की आराधना आज शुक्रवार को लोयला मैदान में हुई. शाम 4:30 बजे से हुई इस आराधना में मुख्य अनुष्ठक आर्चबिशप विसेंट आईंद थे. आराधना के दौरान अपने उपदेश में आर्चबिशप ने कहा कि हम ख्रीस्तीयों के लिए गुड फ्राइडे यीशु को धन्यवाद करने का दिन है. धन्यवाद इसलिए क्योंकि हम सबके बदले उन्होंने खुद को क्रूस पर अर्पित कर दिया. इससे पूर्व पुरोहितों ने आज के समारोह की धर्म विधि पूरी की. मौके पर फादर आनंद डेविड सहित अन्य पुरोहित, संत अल्बर्ट के फादर व बड़ी संख्या में आम विश्वासी शामिल थे.
ईश्वर सर्वशक्तिमान है, उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं
सवाल है कि हमारे पापों की कीमत चुकाने के लिए यीशु ने क्यों दुख सहना स्वीकार कर लिया? यीशु ने कई लोगों के पाप अपने शब्दों से दूर कर दिया था तो पूरी मानव जाति के लिए क्या वह ऐसा नहीं कर सकता था? ईश्वर सर्वशक्तिमान है और उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है. इसका जवाब है ईश्वर प्रेम है. ईश्वर मनुष्य के कारोबार में हस्तक्षेप नहीं करता है और इसलिए उसने अपना नियम भंग नहीं किया, पर प्रेम की वजह से उसने मनुष्य के स्वरूप में या यों कहे, मनुष्य के अवतार में वह इस धरती पर आया. शैतान के उकसावे पर आदम और हव्वा के द्वारा वर्जित फल खाने की वजह से मानव जाति आदिम पाप की चपेट में आयी. तब ईश्वर ने निष्कलंक कुंआरी माता मरियम, जो पवित्रात्मा से गर्भवती होती है, यीशु को जन्म दिया.
आज है विजय/मुक्ति का दिन
यीशु के जन्म के बाद शैतान उन्हें मारने की कोशिश करता है. अंतत: वह क्रूस मृत्यु के द्वारा यीशु को मारने में सफल भी होता है, पर यीशु मरने के बाद भी शैतान पर विजय पाते हैं. इसलिए हम कह सकते हैं कि आज विजय/मुक्ति का दिन है. क्रूस मृत्यु के द्वारा यीशु ने हम सभी को पाप की गुलामी से मुक्त किया है. जिस अनंत जीवन में उसने प्रवेश किया है उसी अनंत जीवन में प्रवेश करने का हम सभी को अधिकारी भी बनाया है यदि हम उसके मार्ग का अनुसरण करते हैं.