खुशखबरी! बिजली विभाग के 80 अनुबंधकर्मियों को किया गया नियमित, देखें पूरी लिस्ट

झारखंड ऊर्जा विकास निगम में 80 अनुबंधकर्मियों को नियमित कर दिया गया है. 70 कर्मी झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड में नियमित किये गये हैं.

By Mithilesh Jha | March 2, 2024 9:31 AM

रांची, सुनील चौधरी : झारखंड के बिजली विभाग के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. खासकर अनुबंधकर्मियों के लिए. जी हां, झारखंड ऊर्जा विकास निगम में 80 अनुबंधकर्मियों को नियमित कर दिया गया है. इससे संबंधित आदेश जारी कर कर्मियों को 15 मार्च तक अपने दस्तावेजों के साथ जीएम एचआर के पास उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है.

70 कर्मी झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड में हुए नियमित

निगम की ओर से जारी आदेश के अनुसार, 70 कर्मी झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड में नियमित किये गये हैं. इनमें जूनियर लाइनमैन ट्रेनी, एसबीओ हैं. वहीं झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड 10 कर्मी नियमित किये गये हैं. ये सभी असिस्टेंट ऑपरेटर हैं.

Also Read : झारखंड के लोगों को आज से व्हाट्सऐप और मैसेज पर ही मिलेंगी बिजली संबंधी सुविधाएं

झारखंड पावर वर्कर्स यूनियन ने जताई खुशी

ऊर्जा विकास निगम के इस फैसले का स्वागत करते हुए झारखंड पावर वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष अशीष कुमार ने कहा कि निगम प्रबंधन एवं झारखंड सरकार का आभार कि यूनियन की मांगों पर वर्षों से कार्यरत अनुबंधकर्मी नियमित किये गये हैं.

Also Read : झारखंड में अब 125 यूनिट से अधिक बिजली खपत करने वालों को करना होगा इतना भुगतान

Next Article

Exit mobile version