15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशखबरी! झारखंड के सबसे बड़े मेले में खादी के कपड़ों पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट, हेमंत सोरेन करेंगे उद्घाटन

झारखंड खादी ग्रामोद्योग के सीईओ ने कहा कि जितने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम 7 जनवरी से 12 जनवरी 2024 तक आयोजित किए जाएंगे, वे सभी मुख्य स्टेज पर होंगे. इस स्टेज का नाम भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर रखा गया है.

खादी प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. झारखंड की राजधानी रांची में रविवार (7 जनवरी) को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव 2023-24 का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह शाम चार बजे होगा. झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के इस आयोजन में झारखंडी व्यंजन से लेकर राजस्थानी, बिहारी एवं अन्य राज्यों के स्वादिष्ट व्यंजन लोगों का जायका बढ़ाएंगे. झारखंड के वीर पुत्र बिरसा मुंडा के नाम पर मुख्य स्टेज सभागार होगा, तो महात्मा गांधी की जीवनी पर आधारित गांधी संग्रहालय भी होगा. महोत्सव में खादी के परिधानों पर 25 फीसदी का बंपर डिस्काउंट मिलेगा. वस्त्रों पर भी 20 फीसदी की छूट मिलेगी. महोत्सव की शुरुआत नृत्य नाटिका ‘गांधी यात्रा’ से होगी. महोत्सव में 8 सेक्शन में कुल 300 स्टॉल होंगे. अलग-अलग सेक्शन का नाम झारखंड के प्रमुख फैब्रिक्स के नाम पर होगा. खादी मेला में आने वाले लोगों के लिए ऑन द स्पॉट हेल्थ चेकअप कैंप भी लगाया जाएगा. मेले में कारपेट एरिया में कालीन, फर्नीचर और कुकरी आइटम्स होंगे. एडवेंचर के लिए एम्यूजमेंट पार्क भी होगा. झारखंड खादी बोर्ड के सीईओ राखाल चंद्र बेसरा ने शनिवार (6 जनवरी) को यह जानकारी दी.

सरस की ओर से मेले में लगाए जाएंगे 120 स्टॉल

उन्होंने बताया कि झारखंड की राजधानी रांची में लगने वाले इस सबसे बड़े मेले में कई सरकारी स्टॉल भी लगेंगे, जिसमें एसबीआई, जेएसएलपीएस, मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्योग, झारक्राफ्ट, रेशम हस्तकरघा एवं हस्तशिल्प निदेशालय शामिल होंगे. खादी बोर्ड के सीईओ ने पत्रकारों को बताया कि आम जनों के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी महोत्सव में दी जाएगी. उन्होंने बताया कि महोत्सव में लगभग 120 स्टॉल सरस की ओर से लगाए जाएंगे. यूआईडीएआई, मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्योग, रेशम हस्तकरघा और हस्तशिल्प निदेशालय, झारक्राफ्ट एवं अन्य सरकारी स्टॉल भी राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव में शामिल हो रहे हैं.

Also Read: रांची में चल रहा खादी मेला लोगों को कर रहा आकर्षित, सिल्क साड़ी से लेकर इन सामानों की हो रही जमकर खरीददारी

महात्मा गांधी की जीवनी पर गांधी संग्रहालय

खादी की पहचान महात्मा गांधी से है. इसलिए इस बार भी राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव महात्मा गांधी को समर्पित किया गया है. महात्मा गांधी के जीवन के पहलुओं को समेटते हुए एक गांधी संग्रहालय बनाया गया है. संग्रहालय महात्मा गांधी के विचारों और खादी के प्रति उनके लगाव को प्रदर्शित करेगा.

Also Read: खादी मेला की अनोखी तस्वीरें : बच्चे को गोद में लेकर रैंप पर उतरी माॅडल, दिव्यांगों ने भी बिखेरा जलवा

मुख्य स्टेज सभागार बिरसा मुंडा के नाम

झारखंड खादी ग्रामोद्योग के सीईओ ने कहा कि जितने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम 7 जनवरी से 12 जनवरी 2024 तक आयोजित किए जाएंगे, वे सभी मुख्य स्टेज पर होंगे. इस स्टेज का नाम भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर रखा गया है. इन कार्यक्रमों में पारंपरिक लोक नृत्य, गायन एवं वादन, हिंदी गायन, नृत्य नाटिका, आधुनिक फोक सांग एवं बैंड शामिल हैं.

Also Read: झारखंड खादी ग्राम उद्योग और झारक्राफ्ट में मौजूद हैं विंटर फैशन के कलेक्शन, देखें तस्वीरें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें