9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona से मृत लोगों के बच्चों को दी जायेगी स्कॉलरशिप, अपने कमांड एरिया में CCL ने लागू की योजना

Good News: सीसीएल ने कमांड एरिया के लोगों के लिए कोविड क्राइसिस स्कॉलरशिप योजना शुरू की है. इसके तहत वैसे बच्चों को लाभ मिलेगा, जिनके घर में कमानेवाले परिजन का निधन कोविड के दौरान हो गया हो.

Good News: सीसीएल ने कमांड एरिया के लोगों के लिए कोविड क्राइसिस स्कॉलरशिप योजना शुरू की है. इसके तहत वैसे बच्चों को लाभ मिलेगा, जिनके घर में कमानेवाले परिजन का निधन कोविड के दौरान हो गया हो. इस स्कीम के तहत कंपनी 150 बच्चों का चयन करेगी. इन्हें 20 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक प्रति वर्ष की दर से स्कॉलरशिप दी जायेगी. स्कूल से लेकर अंडर ग्रेजुएट तक की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा. इसके लिए पारिवारिक आय आठ लाख रुपये प्रति वर्ष से नीचे होनी चाहिए.

31 मार्च तक करें आवेदन : कंपनी ने अपने सीएसआर स्कीम के तहत तय किया है कि इसमें वैसे लोगों का चयन किया जायेगा, जिसके माता-पिता की मौत कोविड के कारण हो गयी है. माता या पिता में किसी एक की मौत कोविड के कारण हुई हो. घर के प्राथमिक आय अर्जित करनेवाले सदस्य की मौत कोविड के कारण हो गयी हो.

विद्यार्थी किसी भी मान्यता प्राप्त सरकारी या निजी स्कूलों या कॉलेज में पढ़ाई करता हो. इस स्कीम का लाभ लेने के लिए 31 मार्च तक आवेदन किया जा सकता है. सीसीएल के कमांड एरिया में रांची, रामगढ़, पलामू, चतरा, लातेहार, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो और गिरिडीह जिले शामिल हैं.

  • कोविड के दौरान परिजन की हुई मौत पर मिलेगी इस स्कॉलरशिप की सुविधा

  • कंपनी चयनित बच्चों को 20 से लेकर 50 हजार रुपये तक प्रति वर्ष स्कॉलरशिप देगी

  • रांची, रामगढ़, पलामू, चतरा, लातेहार, हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो और गिरिडीह के निवासियों को मिलेगा सीसीएल की योजना का फायदा

93.50 लाख खर्च करेगा सीसीएल : सीसीएल इस स्कीम के तहत 150 विद्यार्थियों पर कुल 93.50 लाख रुपये खर्च करेगा. पहली से आठवीं तक के विद्यार्थी को प्रति वर्ष 20 हजार रुपये दिये जायेंगे. दो साल में एक बार यह राशि दी जायेगी. इस श्रेणी में 50 विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा. कंपनी ने तय किया है कि नौ एवं 10वीं कक्षा में पढ़नेवाले विद्यार्थियों को 25 हजार रुपये प्रति वर्ष दिये जायेंगे. इसके तहत दो विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा. 11 और 12वीं के विद्यार्थियों को 30 हजार रुपये दिये जायेंगे.

इस पर कुल 15 लाख रुपये खर्च होंगे. तीन साल का डिप्लोमा कोर्स करनेवाले विद्यार्थियों को 40 हजार रुपये दिये जायेंगे. इसके तहत 20 विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा. कंपनी ने तय किया है कि स्नातक की पढ़ाई कर रहे 30 विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा. एक विद्यार्थी को प्रति वर्ष 50 हजार रुपये दिये जायेंगे. इस पर सीसीएल कुल 30 लाख रुपये खर्च करेगी.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें