Loading election data...

पीडीएस डीलरों की हड़ताल समाप्त, आज से 65 लाख लाभुकों के बीच बंटेगा अनाज

जल्द ही जिला कमेटियों की बैठक बुलाकर सरकार के साथ हुए वार्ता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जायेगी. वार्ता के दौरान एसोसिएशन के महासचिव संजय कुडू, सुरेश प्रसाद, सरदार अशोक सिंह, ज्ञानदेव झा समेत कई प्रतिनिधि मौजूद थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2024 6:45 AM

झारखंड में पिछले नौ दिनों से चल रही 25 हजार से अधिक पीडीएस डीलरों की हड़ताल मंगलवार को समाप्त हो गयी. बुधवार से राज्य के 65 लाख लाभुकों के बीच अनाज का वितरण शुरू होगा. प्रोजेक्ट भवन में खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव, विभागीय सचिव अमिताभ कौशल व फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों की वार्ता के बाद एसोसिएशन ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की. राज्य के पीडीएस डीलर 13 माह के लगभग 200 करोड़ रुपये बकाया कमीशन राशि के भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर एक जनवरी से हड़ताल पर थे. एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ओंकारनाथ झा ने बताया कि सरकार की ओर से कमीशन की बकाया राशि का भुगतान फरवरी माह से देने का आश्वासन दिया गया है. साथ ही वर्ष 2021 से समाप्त किये गये राज्य के पीडीएस दुकानदारों का अनुकंपा लाभ को फिर से लागू करने व कमीशन की राशि की वृद्धि के संबंध में बजट सत्र में घोषणा करने की बात कही गयी है.

  • एक जनवरी से हड़ताल पर थे राज्य के 25 हजार से अधिक पीडीएस डीलर

  • फरवरी से 13 माह के बकाया कमीशन राशि के भुगतान का आश्वासन

Also Read: पीडीएस डीलरों को झटका, विभाग खुद बंटवायेगा राशन

पहले की तरह खुलेंगी दुकानें

उन्होंने कहा कि सरकार के आश्वासन के बाद बुधवार से झारखंड की सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानें बुधवार को पूर्व की भांति खुलेंगी और लाभुकों के बीच अनाज का वितरण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला कमेटियों की बैठक बुलाकर सरकार के साथ हुए वार्ता के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जायेगी. वार्ता के दौरान एसोसिएशन के महासचिव संजय कुडू, सुरेश प्रसाद, सरदार अशोक सिंह, ज्ञानदेव झा समेत कई प्रतिनिधि मौजूद थे.

Also Read: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पीडीएस दुकानदार

एसोसिएशन की प्रमुख मांगें

  • 13 माह के बकाये कमीशन का राशि का भुगतान किया जाये

  • कमीशन की राशि एक रुपये बढ़ा कर तीन रुपये किया जाये

  • वर्ष 2021 से समाप्त किये गये पीडीएस दुकानों का अनुकंपा लाभ को फिर से लागू किया जाये

  • ई-पॉस मशीन में 2 जी की जगह 4 जी की सुविधा प्रधान की जाये

Next Article

Exit mobile version