23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Good News: 7100 से 8500 रुपए तक बढ़ा बीआरपी-सीआरपी का मानदेय, 1 अप्रैल से मिलेगा लाभ

Good News: झारखंड के बीआरपी और सीआरपी के लिए सरकार ने अच्छी खबर दी है. उनका मानदेय 7100 से 8500 रुपए तक बढ़ गया है.1 अप्रैल से इसका लाभ मिलेगा.

Good News: झारखंड में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने बीआरपी-सीआरपी के लिए खुशखबरी दी है. विभाग ने बीआरपी-सीआरपी का मानदेय बढ़ा दिया है. बीआरपी-सीआरपी सेवा शर्त नियमावली को कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद इस संबंध में विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी.

7100 से 8500 रुपए तक बढ़ा बीआरपी-सीआरपी का मानदेय

अधिसूचना के मुताबिक, बीआरपी-सीआरपी के मानदेय में 7100 से 8500 रुपये तक की बढ़ोतरी की गयी है. प्रशिक्षित बीआरपी को अब 26000 रुपए और अप्रशिक्षित को 24500 रुपए मानदेय मिलेगा. वहीं, प्रशिक्षित सीआरपी को अब 24200 रुपए मिलेंगे, तो अप्रशिक्षित को 22600 रुपए मानदेय मिलेगा.

बीआरपी को अनुश्रवण भत्ता और मोबाइल इंटरनेट भत्ता भी मिलेगा

इसके अलावा झारखंड में बीआरपी को प्रतिमाह अनुश्रवण भत्ता 1200 रुपए और मोबाइल इंटरनेट के लिए प्रतिमाह 300 रुपए मिलेंगे. सीआरपी को प्रतिमाह अनुश्रवण भत्ता 1000 रुपए और मोबाइल इंटरनेट के लिए प्रतिमाह 300 रुपए मिलेंगे. झारखंड में 745 बीआरपी व 2289 सीआरपी कार्यरत हैं. मानदेय में बढ़ोतरी एक अप्रैल 2024 से लागू होगी.

लंबे अरसे से मानदेय में वृद्धि की मांग कर रहे थे बीआरपी-सीआरपी

बीआरपी-सीआरपी लंबे अरसे से मानदेय में वृद्धि की मांग कर रहे थे. इसके लिए उन्होंने कई बार आंदोलन भी किए. सरकार के सामने मांगपत्र रखा. आखिरकार उनकी बात सुनी गई और हेमंत सोरेन के फिर से सत्ता संभालने के बाद शिक्षा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी.

Also Read

BRP-CRP के मानदेय में 10 हजार तक बढ़ोतरी की अनुशंसा, बनेगी सेवा शर्त नियमावली

17 साल बाद भी नहीं बन सकी झारखंड में BRP और CRP की सेवा शर्त नियमावली, पारा शिक्षकों से भी कम है वेतन

Jharkhand News: झारखंड के BRP-CRP की मांग होने वाली है पूरी, होंगे स्थायी, बनेगी सेवा शर्त नियमावली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें