कराटे में गोल्ड मेडलिस्ट विमला मुंडा के लिए खुशखबरी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रांची के उपायुक्त ने दी ये जानकारी

रांची : कराटे में गोल्ड मेडलिस्ट रांची की विमला मुंडा के लिए खुशखबरी है. अब विमला मुंडा को आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा. जल्द ही विमला की किस्मत संवरने वाली है. खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति के लिए चयनित अभ्यर्थियों में इनका नाम शामिल है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने ये जानकारी दी है. सीएम ने कल उपायुक्त को विमला की आर्थिक तंगी के मामले में अविलंब संज्ञान लेकर मदद करने का निर्देश दिया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2020 2:30 PM

रांची : कराटे में गोल्ड मेडलिस्ट रांची की विमला मुंडा के लिए खुशखबरी है. अब विमला मुंडा को आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा. जल्द ही विमला की किस्मत संवरने वाली है. खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति के लिए चयनित अभ्यर्थियों में इनका नाम शामिल है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने ये जानकारी दी है. सीएम ने कल उपायुक्त को विमला की आर्थिक तंगी के मामले में अविलंब संज्ञान लेकर मदद करने का निर्देश दिया था.

रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रिट्वीट कर जानकारी दी है कि खेल विभाग द्वारा उन्हें जानकारी मिली है कि विमला मुंडा द्वारा सीधी नियुक्ति के लिए आवेदन दिया गया था. शॉर्टलिस्ट किये गये अभ्यर्थियों में विमला मुंडा का नाम शामिल है. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सूचना मिलने के बाद रांची के उपायुक्त को विमला को मदद पहुंचाने का निर्देश दिया था.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कराटे में गोल्ड मेडलिस्ट विमला मुंडा की खराब आर्थिक स्थिति को गंभीरता से लिया है. जानकारी मिलते ही उन्होंने रांची के उपायुक्त छवि रंजन को अविलंब इस मामले में संज्ञान लेने एवं खेल सचिव से समन्वय स्थापित कर विमला को हर तरह की मदद करने का निर्देश दिया था. मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी खेल नीति के क्रियान्वित होने पर खिलाड़ियों का भविष्य संवरेगा.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जानकारी दी गई थी कि रांची निवासी विमला मुंडा ने कराटे में कई मेडल और सर्टिफिकेट प्राप्त किये हैं. विमला नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट रही है, आर्थिक स्थिति लचर रहने के कारण प्रतिभा की धनी ये खिलाड़ी किसी प्रकार अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version