8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! कुड़मी आंदोलन की वजह से रद्द की गई ट्रेनें अब सामान्य रूप से चलेंगी

झारखंड के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. कुड़मी आंदोलन की वजह से जिन ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट या शॉर्ट टर्मिनेट किया गया था. अब वे सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चलेंगी. पूरी डिटेल रिपोर्ट यहां पढ़ें. ट्रेनों की लिस्ट भी देखें.

मुरी – सिल्ली रेलखंड तथा गोमो स्टेशन पर कुड़मी समाज का आंदोलन बुधवार (20 सितंबर) की शाम को वापस ले लिया गया. फलस्वरूप जिन ट्रेनों को रद्द किया गया था, वे अब सामान्य रूप से चलेंगी. जिन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया था, वे भी सामान्य रूप से चलेंगी. जिन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया था, वे ट्रेनें अब अपने निर्धारित मार्ग से ही चलेंगी. दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने आज रात यह जानकारी दी. ट्रेनों की पूरी लिस्ट यहां देखें.

कुड़मियों का आंदोलन वापस, अब सामान्य होगा ट्रेनों का परिचालन

रद्द की गईं ये ट्रेनें अब सामान्य रूप से चलेंगी

  1. ट्रेन संख्या 18622 हटिया – पटना एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा का प्रारम्भ दिनांक 20/09/2023 को सामान्य परिचालन होगा.

  2. ट्रेन संख्या 13304 रांची – धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा का प्रारम्भ दिनांक 20/09/2023 को सामान्य परिचालन होगा.

  3. ट्रेन संख्या 18619 रांची – गोड्डा एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा का प्रारम्भ दिनांक 20/09/2023 को सामान्य परिचालन होगा.

  4. ट्रेन संख्या 18615 हावड़ा – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन का यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/09/2023 को सामान्य परिचालन होगा.

  5. ट्रेन संख्या 18616 हटिया – हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/09/2023 को सामान्य परिचालन होगा.

ट्रेनें जिनके मार्ग में परिवर्तन किया गया था , अब अपने निर्धारित मार्ग से चलेंगी

  1. ट्रेन संख्या 18609 रांची – लोकमान्यतिलक एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/09/2023 को अपने निर्धारित मार्ग से चलेगी.

  2. ट्रेन संख्या 20839 रांची – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/09/2023 को अपने निर्धारित मार्ग से चलेगी.

  3. ट्रेन संख्या 12826 आनंदविहार – रांची एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/09/2023 को अपने निर्धारित मार्ग से चलेगी.

  4. ट्रेन संख्या 18624 हटिया – इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/09/2023 को अपने निर्धारित मार्ग से चलेगी.

  5. ट्रेन संख्या 18623 इस्लामपुर – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/09/2023 को अपने निर्धारित मार्ग से चलेगी.

जिन ट्रेनों का आंशिक समापन किया गया था, अब अपने गंतव्य स्टेशन तक चलेंगी

  1. ट्रेन संख्या 18621 पटना – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/09/2023 को हटिया तक सामान्य परिचालन होगा.

  2. ट्रेन संख्या 13404 भागलपुर – रांची एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/09/2023 को रांची तक सामान्य परिचालन होगा.

  3. ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर – हटिया एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/09/2023 को हटिया तक सामान्य परिचालन होगा.

  4. ट्रेन संख्या 18604 गोड्डा – रांची एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/09/2023 को रांची तक सामान्य परिचालन होगा.

  5. ट्रेन संख्या 18620 गोड्डा – रांची एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/09/2023 को रांची तक सामान्य परिचालन होगा.

  6. ट्रेन संख्या 13319 दुमका – रांची एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/09/2023 को रांची तक सामान्य परिचालन होगा.

  7. ट्रेन संख्या 22891 हावड़ा – रांची एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारम्भ दिनांक 20/09/2023 को चांडिल – मूरी मार्ग से होते हुए रांची तक परिचालन होगा.

Also Read: झारखंड में इन जगहों पर कुड़मी आंदोलन खत्म, 25 को रांची में होगी वार्ता, इतनी ट्रेनें हुईं प्रभावित
Also Read: झारखंड में कुड़मी समाज के रेल टेका, डहर छेंका आंदोलन का ट्रेनों के परिचालन पर कैसा रहेगा असर?
Also Read: कुड़मी रेल रोको आंदोलन : झारखंड-ओडिशा में रेल चक्का जाम, बंगाल में शांति
Also Read: कुड़मी आंदोलन का असर, रांची रेलवे स्टेशन में इंतजार कर रहे यात्रियों ने क्या कहा, देखें VIDEO
Also Read: PHOTOS: कुड़मी आंदोलन को लेकर झारखंड के मुरी, गोमो, घाघरा व नीमडीह स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें