Good News : रांची के लोगों के लिए खुशखबरी, अब सस्ता मिलेगा प्याज

राजधानी के लोगों को अब महंगे प्याज से राहत मिलेगी. NCCF ने अब सस्ती दरों में प्याज उपलब्ध करावाना शुरू कर दिया है.

By Kunal Kishore | September 13, 2024 7:00 AM

Good News : रांचवासियों को अब महंगे प्याज से निजात मिलेगी. अब नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर कोऑपरेटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) ने गुरुवार से रांची में मोबाइल वैन की मदद से सब्सिडी दर पर प्याज बेचना शुरू कर दिया है. प्याज की कीमत केवल 35 रुपये प्रति किलोग्राम रखी गई है. यह पहल उपभोक्ता मामले विभाग के पर्यवेक्षण में शुरू की गई है, ताकि बाजार में प्याज की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण किया जा सके.

रांची के इन इलाकों में बेचे जा रहे प्याज

NCCF के मोबाइल वैन रांची के विभिन्न स्थानों पर प्याज बेच रहे हैं. आज के लिए निर्धारित स्थानों में कांके रोड (विधानसभा अध्यक्ष आवास के सामने), कांके ब्लॉक चौक, अयोध्यापुरी (कोकर), नागा बाबा खताल और बूटी मोड़ शामिल हैं.

रांची के लोगों को सस्ते प्याज उपलब्ध कराना लक्ष्य

NCCF के शाखा प्रबंधक प्रिंस कुमार ने बताया कि यह पहल उपभोक्ता हित में उठाया गया कदम है. उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य रांची के लोगों को किफायती दर पर गुणवत्तापूर्ण प्याज उपलब्ध कराना है. हम झारखंड में और अधिक स्थानों पर इस सेवा का विस्तार करने का प्रयास कर रहे हैं और हम उम्मीद करते हैं कि यह पहल प्याज की कीमतों में स्थिरता लाने में मदद करेगा”. NCCF ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे मोबाइल वैन पर प्याज खरीदते समय सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करें, जल्दबाजी न करें.

Also Read: JMMSY: करम पर्व की पूर्व संध्या पर झारखंड की महिलाओं को हेमंत सोरेन देंगे 1000 रुपए

Exit mobile version