16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, जानें किस ट्रेन का स्टॉपेज बढ़ा और किस ट्रेन में लगी अतिरिक्त बोगी

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई फैसले लिए हैं. खासकर झारखंड और पश्चिम बंगाल के पैसेंजर्स के लिए. हालांकि, एक रूट पर यात्रियों को परेशानी भी झेलनी पड़ेगी. रांची से चलने वाली एक ट्रेन के स्टॉपेज में वृद्धि की गई है, तो दूसरी ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाने की घोषणा की गई है.

झारखंड के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ा दिए हैं, तो यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त बोगी लगाने की घोषणा की है. दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल की ओर से बताया गया है कि रांची-गोड्डा एक्सप्रेस ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे, जबकि हटिया-हावड़ा-हटिया क्रिया योगा एक्सप्रेस का सुईसा स्टेशन पर ठहराव शुरू कर दिया गया है. हालांकि, यह अभी प्रायोगिक ठहराव है. कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन हुआ है, तो कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन और प्रारंभ भी किया गया है.

दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि रांची-गोड्डा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन में 21 सितंबर 2023 से 19 मार्च 2024 तक सेकेंड क्लास स्लीपर की दो अतिरिक्त बोगियां लगाई जाएंगी, ताकि यात्रियों को यात्रा करने में सहूलियत हो. उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से झारखंड और बंगाल के बीच चलने वाली क्रिया योगा एक्सप्रेस ट्रेन का 17 सितंबर से सुईसा स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव शुरू किया गया है.

इन ट्रेनों में लगेंगी अतिरिक्त बोगियां

18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस ट्रेन में 21 सितंबर 2023 से 19 मार्च 2024 तक सेकेंड क्लास स्लीपर की दो अतिरिक्त बोगियां लगाई जाएंगी.

18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन में 22 सितंबर 2023 से 20 मार्च 2024 तक द्वितीय श्रेणी स्लीपर के दो अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे.

आद्रा मंडल में विकास कार्य की वजह से प्रभावित ट्रेनें

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास कार्य के लिए रोलिंग ब्लॉक लिया जाएगा. इसलिए रांची रेल मंडल से चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. प्रभावित ट्रेनों की सूची इस प्रकार है.

ट्रेनों का आंशिक समापन/प्रारंभ

  • 18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन का 19 सितंबर 2023, 21 सितंबर 2023 और 24 सितंबर 2023 को आद्रा स्टेशन पर आंशिक समापन तथा आंशिक प्रारंभ होगा. इन ट्रेनों का आद्रा-हटिया-आद्रा के बीच परिचालन रद्द रहेगा.

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें

  • 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन 20 सितंबर 2023, 22 सितंबर 2023 एवं 23 सितंबर 2023 को अपने निर्धारित मार्ग चांडिल, पुरुलिया, कोटशिला, मूरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चांडिल, गुंडा बिहार, मूरी होकर चलेगी.

इन ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन

  • 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस ट्रेन 20 सितंबर 2023, 22 सितंबर 2023 एवं 23 सितंबर 2023 को अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 3 घंटे विलंब से प्रस्थान करेगी.

क्रिया योगा एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव

सुईसा स्टेशन पर ट्रेन संख्या 18616/18615 हटिया-हावड़ा-हटिया क्रिया योगा एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव होगा. रेल मंत्रालय के निर्देश के बाद 16 सितंबर 2023 से अगले आदेश तक प्रायोगिक ठहराव शुरू किया गया है.

  • 18616 हटिया-हावड़ा क्रिया योगा एक्सप्रेस ट्रेन का सुईसा स्टेशन पर 17 सितंबर से 00:26 बजे पहुंच रही है और एक मिनट के ठहराव के बाद 00:27 बजे रवाना हो रही है.

  • 18615 हावड़ा-हटिया क्रिया योगा एक्सप्रेस ट्रेन का सुईसा स्टेशन पर 17 सितंबर 2023 से 03:18 बजे आगमन एवं 03:19 बजे प्रस्थान हो रहा है.

इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा

रांची रेल मंडल की इन ट्रेनों में अस्थायी तौर पर अतिरिक्त कोच की सुविधा शुरू होने जा रही है.

  • 18619/18620 रांची–गोड्डा–रांची एक्सप्रेस तथा ट्रेन संख्या 18603/18604 रांची–गोड्डा–रांची एक्सप्रेस ट्रेनों में अस्थायी रूप से छह महीने के लिए अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

  • 18619 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस ट्रेन में 16 सितंबर 2023 से इस सुविधा का शुभारंभ कर दिया गया है. यात्रियों को 15 मार्च 2024 तक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी एवं वातानुकूलित 2-टियर के संयुक्त कोच के एक अतिरिक्त कोच की सुविधा मिलती रहेगी.

  • 18620 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस ट्रेन में 17 सितंबर 2023 से 16 मार्च 2024 तक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी एवं वातानुकूलित 2-टियर के संयुक्त कोच का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.

Also Read: यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, रांची-हावड़ा के बाद झारखंड के इस शहर से भी चलेगी वंदे भारत ट्रेन
Also Read: Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, आज से सस्ता हो जाएगा टिकट, यात्रा से पहले पढ़ लें ये खबर
Also Read: राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, धनबाद और बोकारो की ये ट्रेनें रद्द
Also Read: Indian Railways Updates: रेलवे ने झारखंड के यात्रियों को दी खुशखबरी, असुविधा होने पर यहां घुमाएं फोन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें