13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची जिले के लिए अच्छी खबर, 10 लोगों ने कोरोनावायरस को दी मात

रांची जिलेवासियों के लिए एक बार फिर से अच्छी खबर आई है. कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार 15 मई 2020 को 10 और कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गये हैं. आज 10 और कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के बाद रांची जिला में अब कोरोना के 29 ही एक्टिव केस रह गये हैं. आपको बता दें कि रांची जिले में कुल कोरोना संक्रमण के अब तक 102 मामले सामने आये हैं, जिनमें से 71 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

रांची : रांची जिलेवासियों के लिए एक बार फिर से अच्छी खबर आई है. कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार 15 मई 2020 को 10 और कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गये हैं. आज 10 और कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने के बाद रांची जिला में अब कोरोना के 29 ही एक्टिव केस रह गये हैं. आपको बता दें कि रांची जिले में कुल कोरोना संक्रमण के अब तक 102 मामले सामने आये हैं, जिनमें से 71 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

Also Read: हेमंत सोरेन का केंद्र पर आरोप, प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी पर राजनीति कर रही है भाजपा

रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि रांची जिला में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 102 थी. डॉक्टरों स्वास्थ्यकर्मियों और जिला प्रशासन की संयुक्त प्रयास से अब 71 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 102 में से 2 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसमें एक मरीज की कोविड-19 जांच रिपोर्ट मौत से पहले जबकि दूसरे मरीज की कोविड-19 जांच रिपोर्ट मौत के बाद निगेटिव आई थी.

आपको बता दें कि झारखंड में शुक्रवार तक कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 211 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है. अबतक 97 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में पहला मामला 31 मार्च को रांची के हिंदपीढ़ी से सामने आया था. अभीतक 29,236 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिसमें 29,025 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. अभी राज्य में कुल 111 एक्टिव मामले हैं.

मरीज पूरी तरह से स्वस्थ, ना करें भेदभाव : डीसी

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची राय महिमापत रे ने मरीजों के लगातार स्वस्थ होने पर डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और जिला प्रशासन की पूरी टीम को बधाई दी है. मरीजों को शुभकामनाएं देते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन उनके स्वस्थ जीवन की कामना करता है.

Also Read: नये तरीके से कोरोना का मुकाबला करेगा झारखंड, 60 हजार से अधिक प्रवासियों को घर लायी सरकार

साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि ये मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं, इनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. सामाजिक जीवन में लोग इनसे किसी तरह की भेदभाव ना करें. हम सब मिलकर रांची जिला को कोरोना संक्रमण से जल्द ही मुक्त करेंगे. उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में सबका सहयोग चाहिए. रांची जिला प्रशासन ने जो दिशा निर्देश जारी किये हैं, उसका पूरी तरह से पालन करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें