12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनावों में ओवरटाइम करने वाले कर्मियों के लिए खुशखबरी, पारिश्रमिक में हुई वृद्धि

सामान्य कार्य दिवस में छह बजे शाम से रात 10 बजे तक 225 रुपये और रात 10 बजे के बाद या 12 घंटे से अधिक कार्य लेने के एवज में 450 रुपये प्रतिदिन दिये जायेंगे.

चुनाव कार्य में ओवरटाइम या नाइट ड्यूटी करने पर अधिकारियों व कर्मियों को दिये जाने वाले अतिरिक्त पारिश्रमिक भत्ते में वृद्धि की गयी है. कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में हुई वृद्धि व सप्तम वेतनमान को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन कार्य में संलग्न पदाधिकारी व कर्मियों को निर्धारित अवकाश के दिनों समेत सामान्य कार्यावधि से अधिक काम करने के लिए संशोधित पारिश्रमिक का भुगतान किया जायेगा. मंत्रिमंडल समन्वय विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. पारिश्रमिक की राशि पाने वाले पदाधिकारियों की पात्रता का निर्धारित राज्य स्तर पर मुख्य चुनाव पदाधिकारी और जिला स्तर पर उपायुक्त करेंगे. क्लास टू के पदाधिकारियों को 850 रुपये, क्लास थ्री को 600 रुपये व क्लास फोर के कर्मियों को 450 रुपये प्रतिदिन देय होगा. सामान्य कार्य दिवस में छह बजे शाम से रात 10 बजे तक 225 रुपये और रात 10 बजे के बाद या 12 घंटे से अधिक कार्य लेने के एवज में 450 रुपये प्रतिदिन दिये जायेंगे. पारिश्रमिक की राशि कर्मी के बैंक एकाउंट में भेजी जायेगी. अवकाश के दिन क्षतिपूरक अवकाश देय नहीं होगा.


नक्सलियों ने की लोकसभा चुनाव बहिष्कार की घोषणा

भाकपा माओवादी के नक्सलियों ने आगामी लोकसभा चुनाव बहिष्कार की घोषणा की है. यह घोषणा प्रेस बयान जारी कर उत्तरी छोटानागपुर जोनल कमेटी के सचिव कामरेड आनंद ने की है. इन्होंने जारी प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है कि सभी पार्टियां अपने-अपने विरोधी दलों पर आरोप-प्रत्यारोप का कीचड़ उछाल रहे हैं. ऐसे में चुनाव में सच्चे लोकतंत्र का प्रभाव शून्य हो जाता है और धन तंत्र हावी हो जाता है. ऐसे में जिस पार्टी के प्रत्याशी के पास जितना ज्यादा लूट का धन, जीत की गारंटी भी उसी की होती है. चुनाव संपन्न होने के बाद सरकारों के गठन के समय भी इसका खूब उपयोग किया जाता है. इससे अब भारत का प्रत्येक नागरिक अवगत है. शोषण के कारण झारखंड जवानी में बुढ़ापे जैसा हो गया है. इसलिए नक्सलियों की ओर से आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें