Good News: रांची, मनोज लाल-राजधानी रांची में पहली बार 10 लेन की सड़क बनेगी, जिसकी लागत करीब 301 करोड़ रुपये होगी. धुर्वा में विवेकानंद स्कूल के आगे से लेकर नयासराय होते हुए रिंग रोड तक बननेवाली इस सड़क का पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है. डीपीआर तैयार करने के बाद इसे तकनीकी स्वीकृति भी दी जा चुकी है. आधुनिक तकनीक से बननेवाली यह सड़क पूरी तरह ट्रैफिक मुक्त होगी. इसका मुख्य मार्ग छह लेन का होगा, जिस पर वीवीआइपी, वीआइपी सहित अन्य वाहनों का परिचालन होगा. वहीं, दोनों किनारे दो-दो लेन का सर्विस रोड होगा, जिस पर अलग-अलग इलाके से आनेवाले वाहनों का प्रवेश होगा.
10 लेनवाली सड़क के रूप में होगी विकसित
धुर्वा में विवेकानंद स्कूल के बाद जो सड़क जगन्नाथपुर मंदिर और हाईकोर्ट होते हुए आगे जाती है, उसे ही 10 लेनवाली सड़क के रूप में विकसित किया जाना है. मौजूदा सड़क लगभग फोरलेन की है, जिसे छह लेन का बनाया जायेगा. इसके अलावा दोनों ओर दो-दो लेन जोड़े जा रहे हैं. यह सड़क सीआरपीएफ कैंप से आगे दायां घूम कर सीधे रिंग रोड से जुड़ जायेगी. सीआरपीएफ कैंप के आगे से यह सड़क पूरी तरह ग्रीन फील्ड होगी. यानी यहां से बिल्कुल नयी सड़क बनेगी. यह हिस्सा भी 10 लेन का होगा.
नयासराय के बाद होगी टू-लेन सड़क
यह सड़क नयासराय आरओबी तक 10 लेन की होगी. उसके बाद आगे की सड़क संकीर्ण होगी. रेलवे लाइन के दूसरी ओर नयासराय रोड आगे रिंग रोड तक टू-लेन की होगी. साथ ही पेव्ड शोल्डर का काम होगा. यानी सड़क टू लेन की होगी, उसके दोनों किनारे को पक्का किया जायेगा, ताकि आवागमन बेहतर हो सके.
कई तरह की सुविधाएं होंगी सड़क पर
सड़क पर कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. बिरसा चौक से धुर्वा गोल चक्कर तक बनी स्मार्ट सड़क की तर्ज पर दोनों किनारे पर साइकिल ट्रैक होगा. साइकिल ट्रैक के ऊपर सोलर प्लेट लगाया जायेगा. इसी से उत्पन्न बिजली से सड़क पर लाइटिंग की व्यवस्था होगी. बेहतर ड्रेनेज सुविधा होंगी. जगह-जगह बैठने की व्यवस्था होगी. पूरी सड़क को सुंदर लुक दिया जायेगा. नयासराय रोड में भी बेहतर ड्रेनेज सुविधा होगी.
इस रूट पर बनेगी सड़क
- धुर्वा में विवेकानंद स्कूल के बाद जो सड़क जगन्नाथपुर मंदिर और हाइकोर्ट होते हुए आगे जाती है, उसे ही 10 लेन का बनाया जायेगा.
- सीआरपीएफ कैंप से आगे दायां घूम कर सीधे रिंग रोड से जुड़ जायेगी, सीआरपीएफ कैंप के आगे से यह सड़क पूरी तरह ग्रीन फील्ड होगी.
ये भी पढ़ें: झारखंड, बंगाल और ओडिशा में एक साथ 100 जगहों पर रेल रोकने का ऐलान, कुड़मी समाज फिर आर-पार के मूड में
ये भी पढ़ें: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जहां बरसो पानी जोर से कहने और ताली बजाने पर होने लगती है बारिश
ये भी पढ़ें: Success Story: रेशम की खेती से चमकी महिला किसान की किस्मत, लखपति बिलासी सोय मुर्मू कैसे फर्श से अर्श पर पहुंचीं?
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Mausam: झारखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, पारा चढ़ने से बढ़ेगी परेशानी, कब हो रही है ठंड की विदाई?