Good News JAC Board Students|झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) बोर्ड से इंटर की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. बोर्ड ने आपको बिना फाइन के परीक्षा फॉर्म भरने का एक और मौका दिया है. अब अब 28 फरवरी तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. इसके बाद अगर आप फॉर्म भरेंगे, तो आपको विलंब शुल्क यानी लेट फाइन देना पड़ेगा. झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की ओर से यह जानकारी दी गई है.
28 दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क भर सकते हैं परीक्षा फॉर्म
जैक बोर्ड ने कहा है कि आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स वर्ष 2025 की वार्षिक परीक्षा का फार्म अभी बिना विलंब शुल्क के भर सकते हैं. काउंसिल के सचिव की ओर से इस संबंध में सूचना जारी कर दी गयी है. इसके मुताबिक, स्टूडेंट्स अगर 28 दिसंबर तक फॉर्म भर लेते हैं, तो उनसे विलंब शुल्क नहीं लिया जाएगा.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
11 फरवरी 2025 से शुरू हो रही है बोर्ड की परीक्षा
28 दिसंबर के बाद फॉर्म भरने वाले स्टूडेंट्स को विलंब शुल्क का भी भुगतान करना होगा. सचिव ने कहा है कि परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन ही भरे जाएंगे. परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने और चालान जेनरेट करने की तारीख तय कर दी गई है. बता दें कि इस बार झारखंड बोर्ड की वार्षिक परीक्षा 11 फरवरी 2025 से शुरू हो रही है.
इसे भी पढ़ें
वीकेंड में मौसम कैसा रहेगा? झारखंड में कब बारिश होगी? ये है वेदर अपडेट
सरकारी नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी, 3 प्रतिशत बढ़ेगा महंगाई भत्ता
कुंभ मेला 2025 के लिए रांची से चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम-टेबल और स्टॉपेज