रांची़ माह-ए-रमजान के अलविदा जुमे की नमाज पांच अप्रैल को अदा की जायेगी. मस्जिदों में होनेवाली भीड़ को देखते हुए विशेष व्यवस्था की गयी है. पानी आदि का भी विशेष प्रबंध किया गया है. लोगों से अपने-अपने घरों से ही वजू बना कर आने के लिए कहा गया है. आज दोपहर 12:10 से 12:15 के बीच अजान होने के बाद से मस्जिदों में तकरीर शुरू हो जायेगी, तो कहीं दोपहर 12:30 बजे से तकरीर शुरू होगी. रमजान माह के जुमे की विदाई के महत्व पर प्रकाश डाला जायेगा. बताया जायेगा कि जिस तरह लोगों ने इस माह में इबादत पर विशेष ध्यान दिया है, उसी तरह आनेवाले महीनाें में भी इबादत करते रहें. व्यवहार को संयमित रखते हुए सामाजिक कार्य और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने की दिशा में पहल जारी रखें. ईद की नमाज से पहले सदका-ए-फित्र अदा कर दें लोगों से यह भी अपील की जायेगी कि जिन्होंने अब तक सदका ए फित्र अदा नहीं किया है, वे ईद की नमाज के पहले पहले अदा कर दें. जिनका भी जकात बन रहा है, वे इसे निकाल दें. ताकि जरूरतमंदों को समय पर मदद मिल सके और वे भी ईद की खुशी में शामिल हो सकें. आज अधिकतर ईदगाहों और मस्जिदों में ईद के दिन होनेवाली नमाज के समय की भी घोषणा कर दी जायेगी. मौलाना डॉ असगर मिसबाही करेंगे तकरीर मौलाना डॉ असगर मिसबाही दोपहर 12:30 बजे जामा मस्जिद बरियातू में तकरीर करेंगे. यहां दोपहर 1:30 बजे नमाज शुरू होगी. राइन मस्जिद में दोपहर 1:30 बजे नमाज होगी, जहां मौलाना मुफ्ती अनवर कासमी नमाज अदा करायेंगे. कांटाटोली रमजान कॉलोनी मस्जिद में दोपहर एक बजे मुफ्ती शहाबुद्दीन नमाज अदा करायेंगे. रांची ईदगाह में सुबह 10 बजे नमाज हरमू रोड स्थित ईदगाह में सुबह 10 बजे ईद की नमाज होगी. यहां मौलाना डॉ असगर मिसबाही नमाज अदा करायेंगे. सुबह नौ बजे से उनकी तकरीर शुरू हो जायेगी.
BREAKING NEWS
माह-ए-रमजान के अलविदा जुमे की नमाज आज
माह-ए-रमजान के अलविदा जुमे की नमाज पांच अप्रैल को अदा की जायेगी. मस्जिदों में होनेवाली भीड़ को देखते हुए विशेष व्यवस्था की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement