19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तकनीकी विषय में डिग्री कोर्स कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी, गूगल ने निकाली स्कॉलरशिप योजना, ऐसे करें आवेदन

इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ रहे छात्रों के लिए खुशखबरी आयी है. दरअसल गूगल ने छात्रों के लिए स्कॉलरशिप निकाली है. इसके तहत छात्रों को 74 हजार रुपये दिये जाएंगे. इसके लिए छात्रों का एकेडमिक रिकॉर्ड बेहतर होना चाहिए.

रांची : इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ रही छात्राओं के लिए खुशखबरी है. कंप्यूटर साइंस सहित अन्य तकनीकी विषय में डिग्री कोर्स कर रही छात्राओं के लिए गूगल ने स्कॉलरशिप योजना तैयार की है. इसके तहत छात्रा को कुल 74 हजार रुपये दिये जायेंगे. इच्छुक छात्राएं 10 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं. यह योजना सत्र 2021-22 के लिए जारी की गयी है.

इसमें नियमित रूप से पूर्णकालिक अध्ययन कर रही छात्राएं लाभ प्राप्त कर सकती हैं. गूगल ने महिलाअों के उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए आधिकारिक तौर पर गूगल स्कॉलरशिप 2021 योजना लागू की है. लाभ पानेवाली छात्रा का एकेडमिक रिकाॅर्ड बेहतर होना चाहिए. इस स्कॉलरशिप के लिए छात्राएं गूगल की वेबसाइट पर जा सकती हैं.

एआइसीटीइ ने भी 15 तक मांगे आवेदन :

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीइ) ने इंजीनियरिंग कर रहे विद्यार्थियों के लिए भी तीन स्कॉलरशिप (छात्रवृत्ति) योजना लागू की है. इस योजना के तहत पिछले सत्र के विद्यार्थी भी रिन्युअल करा सकते हैं. इसके लिए संबंधित विद्यार्थी 15 दिसंबर 2021 तक अॉनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एआइसीटीइ के सदस्य सचिव डॉ राजीव कुमार के अनुसार एआइसीटीइ प्रगति स्कॉलरशिप योजना सिर्फ छात्राओं के लिए लागू की गयी है.

सत्र 2021-22 की छात्राएं फ्रेश आवेदन कर सकती हैं, जबकि तथा सत्र 2018-19, 2019-20 और 2020-21 की छात्राएं रिन्युअल के लिए पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं. इसके अलावा एआइसीटीइ सक्षम स्कॉलरशिप योजना के तहत सत्र 2021-22 के विद्यार्थी फ्रेश आवेदन कर सकते हैं. जबकि सत्र 2018-19, 2019-20 और 2020-21 के विद्यार्थी रिन्युअल के लिए अॉनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

एआइसीटीइ स्वनाथ स्कॉलरशिप योजना के लिए फ्रेश आवेदन कर सकते हैं. डॉ कुमार ने संबंधित संस्थानों के प्रधान से आग्रह किया है कि वे विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त आवेदन को निर्धारित समय पर वेरिफाइ कर ऑनलाइन पोर्टल पर भेज सकते हैं. फ्रेश आवेदन 31 दिसंबर 2021 तक और रिन्युअल आवेदन 15 जनवरी 2022 तक वेरिफिकेशन कर भेज सकते हैं. प्रगति छात्रवृत्ति योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर छात्राअों को 30 हजार दिये जाते हैं. सक्षम छात्रवृत्ति योजना के तहत नि:शक्त विद्यार्थियों को शिक्षण शुल्क आदि के लिए 30 हजार रुपये दिये जाते हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें