झारखंड: गोपाल प्रसाद श्रीवास्तव हत्याकांड के विरोध में टायर व्यवसायियों ने बंद रखीं दुकानें, की ये मांग
एक- दो दिनों में इसमें रिजल्ट मिलने की संभावना है. पंकज कुमार जैन ने बताया कि हत्या की घटना निंदनीय है. रांची में 250 टायर की दुकानें है. सभी ने अपनी- अपनी दुकानें हत्या के विरोध में बंद किया था.
रांची : रातू रोड इंद्रपुरी रोड नंबर एक निवासी व्यवसायी गोपाल प्रसाद श्रीवास्तव हत्याकांड के विरोध में शुक्रवार को अपर बाजार सहित रांची की अन्य टायर दुकानें बंद रहीं. बंद रांची टायर डीलर एसोसिएशन के बुलायी गयी थी. इस दौरान एसोसिएशन के द्वारा अपर बाजार में विरोध- प्रदर्शन भी किया गया और हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. इसके बाद एसोसिएशन के पदाधिकारी शुक्रवार की शाम रांची एसएसपी से मिले और हत्या के आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की. एसएसपी से मिलने के बाद र र एसोसिएशन के सचिव पंकज कुमार जैन ने बताया कि एसएसपी की ओर से उन्हें इस बात का आश्वासन दिया गया कि पुलिस मामले में तेजी से जांच कर रही है.
एक- दो दिनों में इसमें रिजल्ट मिलने की संभावना है. पंकज कुमार जैन ने बताया कि हत्या की घटना निंदनीय है. रांची में 250 टायर की दुकानें है. सभी ने अपनी- अपनी दुकानें हत्या के विरोध में बंद किया था. उल्लेखनीय है कि 11 दिसंबर की रात व्यवसायी गोपाल प्रसाद श्रीवास्तव अपर बाजार स्थित अपने टायर की दुकान से घर जाने के लिए निकले थे. इससे पहले उन्होंने शाम के सात बजे अपनी पत्नी से बातचीत किया था. इस दौरान उन्हें एक दवा की दाम के बारे अपनी पत्नी से पूछा था. घर जाने के दौरान वह जब लाहकोठी के पास स्थित दवा दुकान के पास दवा लेने के लिए रूके.
Also Read: रांची के मन राेड से हटा अतिक्रमण, ठेला, कपड़ा व स्कूटी जब्त
इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी थी. जिसके बाद उन्हें गंभीर स्थिति में रिम्स में भरती कराया गया था. घटना के बाद हत्या की नीयत से फायरिंग करने के आरोप में पत्नी की शिकायत पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ सुखदेवनगर थाना में केस दर्ज किया गया था. लेकिन गुरूवार को इलाज के दौरान रिम्स में उनकी मौत हो गयी. इस घटना की सूचना मिलने के बाद टायर व्यवसायी आक्रोशित हो गये थे.
आरोपियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी तेज
पुलिस ने घटना के बाद जानलेवा हमला और आम्र्स एक्ट के तहत अज्ञात अपराधियों पर मुकदमा दर्ज किया था. लेकिन अब अपराधियों पर हत्या का मुकदमा चलेगा. इधर व्यवसायी की मौत के बाद पुलिस की टीम ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है. पुलिस ने घटना स्थल का कॉल डंप भी हासिल किया है. इसके आधार पर पुलिस वैसे संदिग्ध लोगों को पहचाने का प्रयास कर रही है, जिनका मोबाइल नंबर घटना स्थल से नजदीक के टावर के संपर्क में था. पुलिस को कुछ संदिग्ध अपराधियों के बारे भी जानकारी मिली है. इस बिंदु पर और जानकारी एकत्र करने के लिए पुलिस कुछ पुराने संदिग्ध अपराधियों से पूछताछ कर रही है, ताकि हत्याकांड की गुत्थी सुलझायी जा सकें.