Ranchi News : आम आदमी की समस्या के निदान के लिए कर्मी और पदाधिकारियों को मिला जिम्मा
डीसी के निर्देश पर जिला में सभी पदाधिकारी व कर्मियों की मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी हुए नियुक्त
रांची. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर आम आदमी की समस्या के त्वरित निदान के लिए कर्मी और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है. समस्या को त्वरित संज्ञान में लेकर संबंधित विभाग द्वारा उसका समाधान करने के लिए तीन पारियों में दो-दो कर्मी व पदाधिकारी को प्रतिनियुक्ति किया गया है. इधर, शिकायतों के निस्तारण के लिए व्हाट्सऐप नंबर जारी करने के क्या किया जा रहा है, इसके बारे में उपायुक्त ने जानकारी ली. उन्होंने समाहरणालय के पदाधिकारी एवं कर्मियों के लिए आइडी कार्ड शीघ्र बनाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने शनिवार की सुबह अपने कार्यालय में बैठक की. इसमें रांची समाहरणालय परिसर की साफ-सफाई करने का निर्देश दिया. परिसर की साफ-सफाई और रखरखाव बेहतर बनाने के लिए उपायुक्त के निर्देश पर नोडल पदाधिकारी को नियुक्त किया गया है. जिला के प्रत्येक कार्यालय में कर्मी समय पर अपने कार्यालय पहुंचे, इसको भी सुनिश्चित करने का निर्देश डीसी ने दिया है.
बिना अधिकृत छुट्टी के अवकाश पर नहीं जाने का निर्देश
रांची. डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर शनिवार को प्रखंड और अंचल कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बैठक की. अधिकारियों ने कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आने और कार्यस्थल पर संवेदनशीलता के साथ काम करने का निर्देश दिया. कर्मचारियों को कार्य अवधि के दौरान हर हाल में कार्यालय में उपस्थित रहने को कहा गया. वहीं, बिना अधिकृत छुट्टी के अवकाश पर नहीं जाने का निर्देश भी दिया गया. आम जनता के कार्यों का संवेदनशीलता के साथ निबटारा करने और समस्याओं को लेकर लोगों को परेशानी नहीं हो, इसका ख्याल रखने के लिए कहा गया. प्राथमिकता के साथ लोगों की समस्याएं सुनने और उसका समाधान करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है