17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : झारखंड पुलिस को राज्य में शेष बचे नक्सलियों के सफाये का मिला टास्क

केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी किया गया आदेश

रांची़ केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से झारखंड पुलिस को राज्य में शेष बचे भाकपा माओवादी के नक्सलियों के सफाये का टास्क दिया गया है. मंत्रालय की ओर से झारखंड पुलिस को बताया गया कि नक्सलियों के सफाये के लिए प्लान बनाने की आवश्यकता है. इसके लिए मंत्रालय की ओर से झारखंड पुलिस को कुछ सुझाव भी दिये गये हैं. इसमें बताया गया है कि नक्सलियों के सफाये के लिए वैसे लोगों को चिह्नित करने की आवश्यकता है, जो नक्सलियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट पहुंचाने का काम करते हैं. इसके अलावा नक्सल से जुड़े केस में विशेष अनुसंधान के लिए डेडिकेटेड यूनिट तैयार करने को कहा, ताकि बेहतर अनुसंधान सुनिश्चित किया जा सके. इसके अलावा नक्सल प्रभावित इलाके में रह रहे लोगों से नक्सलियों को दूर करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर बल दिया गया. नक्सलियों के सफाये के लिए जिला स्तर पर तैयार योजना के बारे में भी रिपोर्ट मांगी गयी है. पुलिस मुख्यालय स्पेशल ब्रांच द्वारा सात अक्तूबर 2024 तक की तैयार रिपोर्ट के अनुसार चिह्नित 66 नक्सली और उग्रवादी फरार हैं. इन पर इनाम की घोषणा भी की गयी है. इनामी वैसे नक्सली-उग्रवादी जो पुलिस की नजर में हैं फरार : माओवादी मिसिर बेसरा, पीरटांड़ : एक करोड़, माओवादी असीम मंडल, पश्चिम बंगाल : एक करोड़, माओवादी अनल दा, पीरटांड़ : एक करोड़, माओवादी सुलेमान हांसदा, छोटानागरा : एक लाख, माओवादी चमन उर्फ लंबू, पीरटांड़ : 25 लाख, माओवादी लालचंद हेम्ब्रम, नवाडीह : 25 लाख, माओवादी रघुनाथ हेम्ब्रम, डुमरी : 25 लाख, माओवादी अजय, पीरटांड़ : 25 लाख, माओवादी कंबा मुर्मू, बरवड्डा : 15 लाख, माओवादी संजय महतो, पीरटांड़ : 15 लाख, माओवादी छोटू खेरवार, हेरहंज : 15 लाख, पीएलएफआइ उग्रवादी मार्टिन केरकेट्टा, कामडारा : 15 लाख, टीपीसी उग्रवादी आक्रमण गंझू, लावालौँंग : 15 लाख, माओवादी राम प्रसाद मार्डी, पटमदा : 15 लाख, फरार माओवादी कृष्णा हांसदा, पीरटांड़ : 15 लाख, माओवादी नितेश यादव, डुमरिया गया : 15 लाख, माओवादी रवींद्र गंझू, चंदवा : 15 लाख, माओवादी बेला सरकार, प बंगाल : 15 लाख, टीपीसी उग्रवादी शशिकांत, मनातू : 10 लाख , माओवादी मृत्युंजय, बरवाडीह : 10 लाख, जेजेएमपी उग्रवादी पप्पू लोहरा, लातेहार कोने : 10 लाख, माओवादी मनोहर गंझू, बालूमाथ : 10 लाख, माओवादी साहेबराम, पीरटांड़ : 10 लाख, माओवादी विवेक यादव, गया (बिहार) : 10 लाख, पीएलएफआइ उग्रवादी सामुएल, बंदगांव : एक लाख, माओवादी पांचा उरांव, विशुनपुर : एक लाख, माओवादी मीता, पश्चिम बंगाल : एक लाख, टीपीसी उग्रवादी सहेंद्र, लावालौंग : एक लाख, माओवादी मनोज मोदक, पीरटांड़ : एक लाख, पीएलएफआइ उग्रवादी कृष्णा यादव, चान्हो : दो लाख, माओवादी पंकज कोरवा, रंका गढ़वा : दो लाख, माओवादी कुंवर मांझी, महुआटांड़ : दो लाख, माओवादी बिरेन सिंह, नीमडीह : दो लाख, पीएलएफआइ उग्रवादी बलराम लोहरा, कामडारा : दो लाख, माओवादी सागेन अंगरिया, गोइलकेरा : दो लाख, टीपीसी उग्रवादी करीम, लावालौंग : दो लाख, जेजेएमपी उग्रवादी फिरोज अंसारी, लोहरदगा : एक लाख, टीपीसी उग्रवादी बीरेंद्र गंझू, लातेहार : एक लाख, जेजेएमपी उग्रवादी रवींद्र यादव, पलामू : पांच लाख, जेजेएमपी उग्रवादी लवलेश गंझू, बालूमाथ : पांच लाख, माओवादी जयंती, बंडू : पांच लाख, माओवादी प्रभात मुंडा, अड़की : पांच लाख, टीपीसी उग्रवादी प्रभात गंझू, बालूमाथ : पांच लाख, माओवादी गोदराय यादव, पलामू : 10 लाख, माओवादी गुलशन सिंह, बुंडू : पांच लाख, माओवादी सहदेव महतो, केरेडारी : 15 लाख, माओवादी गुलशन उरांव, मनिका : एक लाख, माओवादी बबलू, गोरलकेरा : एक लाख, टीएसपीसी उग्रवादी राजू यादव, चंदवा : एक लाख रुपये. वर्ष 2024 में इन नक्सलियों-उग्रवादियों पर जारी हुआ इनाम : माओवादी प्रयाग मांझी उर्फ विवेक, टुंडी : एक करोड़, टीपीसी सुप्रीमो ब्रजेश सिंह, लावालौंग : 25 लाख, माओवादी अनुज, विष्णुगढ़ : 25 लाख, माओवादी मदन महतो, पश्चिम बंगाल : 15 लाख, माओवादी रणविजय महतो, चंद्रपुरा : 15 लाख, माओवादी कुंदन खेरवार, मनिका : 10 लाख, माओवादी समीर सोरेन, बांकुड़ा : पांच लाख, जेजेएमपी उग्रवादी ब्रजेश यादव, बिशुनपुर : पांच लाख, माओवादी सुखलाल बिरजिया, गारू कोटमा : पांच लाख, माओवादी सालुका कायम, सोनुवा : पांच लाख, जेजेएमपी उग्रवादी शिव सिंह, लातेहार : पांच लाख, जेजेएमपी उग्रवादी जितेंद्र सिंह, सिमरिया : दो लाख, माओवादी मनीष यादव, चक्रबंधा : पांच लाख, माओवादी अनिल तुरी, पेशरार : पांच लाख, माओवादी बिरसेन गंझू, केरेडारी : पांच लाख, माओवादी राजू भुइयां, डंडई गढ़वा : दो लाख, माओवादी बबलू राम, अरवल : एक लाख रुपये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें