Ranchi news : पांच एसपी को दो-दो उग्रवादियों की संपत्ति पता लगाने का मिला टास्क
आगजनी और तोड़फोड़ की घटना पर नियंत्रण लाने की पहल
रांची़ नक्सली और उग्रवादियों द्वारा की जा रही आगजनी और तोड़फोड़ की घटना पर नियंत्रण लाने के लिए शनिवार को रांची रेंज के डीआइजी अनूप बिरथरे ने समीक्षा बैठक की. यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रांची, खूंटी, लोहरदगा, सिमडेगा और लोहरदगा एसपी के साथ हुई. बैठक के दौरान एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा और ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल मौजूद थे. डीआइजी ने समीक्षा के दौरान पांचों जिला के एसपी को निर्देश दिया है कि प्रत्येक जिला के एसपी कम से कम दो उग्रवादियों को चिह्नित कर उनकी अचल संपत्ति के बारे में पता लगायें. अगर जांच में पाया जाता है कि उग्रवादियों द्वारा अवैध तरीके से अंचल संपत्ति अर्जित की गयी है, तब उनकी संपत्ति को जब्त करने का प्रस्ताव तैयार कर पुलिस मुख्यालय को भेजा जाये. इस काम को पूरा करने के लिए एक माह का समय दिया गया है. इसके अलावा फरार उग्रवादियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने, उग्रवादियों के खिलाफ लंबित केस में अनुसंधान पूरा कर कुर्की जब्ती या गिरफ्तारी की कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी टास्क दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है