मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने गोवर्धन गाड़ोदिया
Govardhan Gadodia, national president , Marwari conference : रांची के गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने. शनिवार को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ( सत्र 2020-22) के निर्वाचन पर सर्वसम्मति से निर्णय हुआ. देश के 13 प्रांतों के अध्यक्षों ने गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने पर अपनी सहमति दी.
रांची : रांची के गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने. शनिवार को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ( सत्र 2020-22) के निर्वाचन पर सर्वसम्मति से निर्णय हुआ. देश के 13 प्रांतों के अध्यक्षों ने गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने पर अपनी सहमति दी.
चुनाव पदाधिकारी नंदलाल सिंघानिया और सह-चुनाव पदाधिकारी संजय हरलालका ने राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया के नाम की सर्वसम्मति से घोषणा की. इसके बाद ऑनलाइन बैठक में शामिल लोगों ने सहमति जतायी. इस मौके पर राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल झुनझुनवाला ने दो वर्ष के कार्यकाल की रिपोर्ट प्रस्तुत की.
बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष संतोष सराफ ने की. उन्होंने सम्मेलन द्वारा किये गये कार्यों से अवगत कराया. साथ ही कहा कि समाज की ओर से शिक्षा और चिकित्सा के अलावा समाजसेवा क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है. दो-तीन माह में संस्था की वेबसाइट लांच कर दी जायेगी. वहीं अन्नपूर्णा किचन को शुरू करने पर भी निर्णय लिया गया. इसमें संस्था के सभी सदस्य मासिक योगदान देंगे. अन्नपूर्णा किचन के माध्यम से गरीब व असहाय लोगों को मदद की जायेगी. नवनियुक्त अध्यक्ष को पूर्व अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी. गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया ने सभी सदस्यों को बेहतर कार्य करने का भरोसा दिलाया.
व्यापारियों के सामने बड़ी चुनौती
नवनियुक्त अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया ने कहा, कोरोना काल में देश के व्यापारियों के सामने बड़ी चुनौती है. ऐसे में मिलकर इस संकट काल से निकलने के लिए रास्ता निकाला जायेगा. व्यापारियों के सामने आयी चुनौतियों और समस्याओं को सरकार के सामने रखा जायेगा.
समाज के विकास के लिए काम करता है मारवाड़ी समाज : गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया
मारवाड़ी समाज चौमुखी विकास की सोच रख कर काम करता है. समाज के हर तबके के लोगों को लाभ मिले यही मारवाड़ी समाज का मुख्य उद्देश्य होता है. मेडिकल, शिक्षा व सामाजिक संगठनों को स्थापित कर समाज के हर तबके तक पहुंचने का प्रयास किया जाता है. मारवाड़ी समाज के लोगों की पहचान सिर्फ व्यवसाय में ही नहीं रही,अब हर क्षेत्र में समाज के लोग अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं. अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया ने प्रभात खबर के वरीय संवाददाता राजीव पांडेय से विशेष बातचीत की. प्रस्तुत है बातचीत के प्रमुख अंश.
अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन का समाज के लिए क्या योगदान रहता है. सेवा के क्या कार्य किये जाते हैं ?
मारवाड़ी समाज प्रत्येक वर्ग की मदद की सोच रख कर काम करता है. हर स्तर पर मदद की जाती है. स्कूल खोल कर शिक्षा को बढ़ावा दिया जाता है, जिससे हर व्यक्ति शिक्षित हो. अस्पताल के माध्यम से सबको सस्ते दर पर बेहतर इलाज मुहैया करायी जाती है. सेवा कार्य के तहत देश के सभी प्रांतों में स्कूल व कॉलेज की स्थापना की गयी है, जिसमें सिर्फ मारवाड़ी समाज के बच्चे-बच्चियां ही नहीं, बल्कि सभी वर्ग के बच्चे शिक्षा प्राप्त करते हैं.
मारवाड़ी समाज का प्रत्येक सदस्य अपने स्तर से समाज के लिए काम करता है. हमारे समाज के लोगों का व्यावसायिक क्षेत्र में 90 फीसदी योगदान रहता है, लेकिन हमारे युवा अब हर क्षेत्र में बेहतर कर रहे हैं. मैट्रिक, इंटर, इंजीनियरिंग, मेडिकल व यूपीएससी में बेहतर स्थान प्राप्त कर वह समाज का नाम रोशन कर रहे हैं. परचम फहरा रहे हैं. मारवाड़ी समाज के लोगों में संस्कार व संस्कृति को कैसे बढ़ावा दिया जाये, इस पर ध्यान दिया जायेगा. हम राजनैतिक क्षेत्र में पहचान बना रहे हैं. राज्यसभा, नगर निगम आदि क्षेत्रों में हमारे समाज के लोगों का प्रतिनिधित्व बढ़ा है.
मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष के रूप में आप देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं, ऐसे में मारवाड़ी समाज व व्यवसायियों के लिए आपकी क्या योजना है ?
मारवाड़ी समाज देश के हर क्षेत्र में आपको मिल जायेगा, चाहे सुदूर ग्रामाणी क्षेत्र ही क्यों नहीं हो. घने जंगल वाले क्षेत्रों में एक या दो मारवाड़ी अपना व्यापार करता दिख जायेगा. देश के प्रत्येक राज्य में मारवाड़ी समाज के व्यापारियों को सुरक्षा मिले और खुल कर व्यापार करे, इसका प्रयास किया जायेगा. केंद्र व राज्य सरकारों के साथ सामंजस्य स्थापित कर आर्थिक मजबूती लाने की कोशिश की जायेगी. मुझे समाज के एक प्रांत की चिंता नहीं होगी, बल्कि देश के सभी प्रांत के लोगों को एकजुट करके आगे लाने की जिम्मेदारी होगी. नयी सेवाओं को शुरू कर अधिक से अधिक लोगों की मदद की जाये, इसका प्रयास किया जायेगा. कोरोना काल में व्यापारिक गतिविधियां बिल्कुल अलग हो जायेगी, इसलिए कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ेगा. चुनौती के इस दौर में कैसे मारवाड़ी समाज देश का प्रतिनिधित्व करे इस पर मिलजुल कर काम किया जायेगा. व्यापारियों के हितों की बात की जायेगी.
अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन में आप झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, राज्य के व्यापारियों के लिए आपने क्या सोचा है?
राज्य के व्यापारियों का प्रतिनिधत्व करना मेरे लिए गौरव की बात है. कोरोना संकट काल में राज्य में लाखों मजदूर वापस लौटे हैं. रोजगार से उनको जोड़ना चुनौती भरा है. मारवाड़ी समाज राज्य सरकार को मदद करने के लिए हमेशा से तैयार है. हमारा प्रयास होगा कि प्रवासी मजूदर दोबारा बाहर नहीं जाये. राज्य में ही उनको रोजगार मिले, इसका प्रयास किया जाना चाहिए. राज्य सरकार मारवाड़ी समाज के साथ मिल कर कोई योजना बना कर काम करना चाहे, तो हम मदद को तैयार हैं. हम देश के सामने झारखंड को मिसाल के रूप में पेश कर सकते हैं.
posted by – arbind kumar mishra