रांची. आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा अभियान का चौथा चरण शुरू करने पर सरकार विचार कर रही है. बताया गया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता समाप्त हो जायेगा. इसके बाद सरकार कोई बड़ा काम करना चाहती है. झामुमो पार्टी की ओर से भी सरकार को संदेश गया है कि आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान शुरू किया जाये. इसे लेकर अब सरकार गंभीरता से विचार कर रही है. बताया गया कि नवंबर माह से राज्य में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लग जायेगी. इधर लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता चार जून के बाद समाप्त होगी. यानी पांच जून से लेकर 31 अक्तूबर तक ही सरकार के पास समय है कि इस अभियान को शुरू कर सके. इसी दौरान मॉनसून भी है, प्रारंभ में 10 जून से इसे आरंभ करने पर विचार किया गया. पर मॉनसून को देखते हुए उचित तिथि तय करने को लेकर सरकार मंथन कर रही है.
तीसरे चरण में कुल 58.25 लाख आवेदन आये थे
राज्य सरकार द्वारा आपकी सरकार, आपके द्वार अभियान का तीसरा चरण 16 नवंबर 2023 को आरंभ किया गया था. इसमें विभिन्न योजनाओं को लेकर कुल 58 लाख 25 हजार 662 आवेदन आये थे. जिसमें 54 लाख 893 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है. चार लाख 24 हजार 759 आवेदन अभी भी प्रक्रियाधीन है. इस अभियान के दौरान 5496 कैंप आयोजित किये गये थे.तीसरे चरण के आयोजित कैंपों में प्रमुख योजनाओं की स्थिति
योजना-कुल आवेदन-निष्पादनराशन कार्ड में संशोधन-98644-88418सर्वजन पेंशन योजना-130424-121775सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना-99322-88707
अबुआ आवास योजना-2997207-प्रक्रियाधीनजाति प्रमाण पत्र-89590-85236आय प्रमाण पत्र-61088-56264जन्म प्रमाण पत्र-37845-26625
मृत्यु प्रमाण पत्र-6935-6085वन पट्टा-6732-1161केसीसी-37066-25018लगान रसीद-37061-33665
दिव्यांगता प्रमाण पत्र-5009-1931मुख्यमंत्री पशुधन योजना-136311-48568आयुष्मान कार्ड-93651-88704धोती-साड़ी-लुंगी वितरण-629835-623504
बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना-41750-41560मनरेगा के तहत नये कार्य-177815-177689दाखिल खारिज (म्यूटेशन) -8506-5775गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना-161859-14992
कंबल वितरण-463772-460639डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है