झारखंड में सरकारी साधारण बीमा कंपनी के 45 कार्यालयों में लटका ताला, ग्राहक परेशान
सरकारी साधारण बीमा कंपनियों में लगभग 41,500 कर्मचारी कार्यरत हैं. वित्त मंत्रालय का प्रस्ताव है कि एक बीमा कंपनी में 5,000 कर्मचारी रखे जायें. जबकि, एक कंपनी के कार्यालयों की संख्या देश भर में 500 से अधिक नहीं हो.
झारखंड में सरकारी साधारण बीमा (जनरल इंश्योरेंस) कंपनी द ओरियंटल इंश्योरेंस, द न्यू इंडिया, नेशनल इंश्योरेंस और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के 45 कार्यालयों में ताला लटक गया है. इनमें 15 शाखा कार्यालय और 30 एकल कार्यालय शामिल हैं. इन कार्यालयों को बीते नौ माह (अप्रैल 2022 से दिसंबर 2022) के दौरान बंद किया गया है. जबकि, देश भर में लगभग 1,000 कार्यालय बंद किये जा चुके हैं. बंद हुए कार्यालयों के कर्मचारियों को स्थानांतरित कर दिया गया है. इस संबंध में एसोसिएशन का कहना है कि वित्त मंत्रालय के प्रस्ताव के बाद प्रबंधकीय खर्च घटाने और बिजनेस परफॉर्मेंस के बहाने कार्यालय बंद किये जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, ओरियंटल इंश्योरेंस ने रांची में दो और बोकारो में एक शाखा कार्यालय को बंद किया है. वहीं, द न्यू इंडिया ने रांची और धनबाद में एक-एक शाखा कार्यालय, नेशनल इंश्योरेंस ने छह और यूनाइटेड इंडिया ने चार शाखा कार्यालयों को बंद कर दिया है. कोडरमा, चाईबासा, चास समेत अन्य जगहों पर संचालित केवल एक शाखा कार्यालयों को भी बंद कर दिया है. वहीं, कई एकल कार्यालय भी बंद हो गये हैं. इससे ग्राहकों को सेवा लेने में काफी परेशानी हो रही है.
बंद होने के कारण
इस्टर्न जोन जेनरल इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद ने कहा कि सरकारी साधारण बीमा कंपनियों में लगभग 41,500 कर्मचारी कार्यरत हैं. वित्त मंत्रालय का प्रस्ताव है कि एक बीमा कंपनी में 5,000 कर्मचारी रखे जायें. जबकि, एक कंपनी के कार्यालयों की संख्या देश भर में 500 से अधिक नहीं हो. सरकार कर्मचारियों की संख्या अधिकतम 20,000 करने व कार्यालयों की संख्या अधिकतम 2,000 करने में लगी हुई है. कार्यालयों का बिजनेस परफॉर्मेंस बेहतर होने के बाद भी वैसे कार्यालयों को बंद कर दिया जा रहा है. जबकि, नीति आयोग का प्रस्ताव है कि एक कंपनी का निजीकरण कर दिया जाये. बिजनेस परफॉर्मेंस और प्रबंधकीय खर्च घटाने के बहाने यह कदम उठाये जा रहे हैं.
Also Read: अधिवक्ताओं को बीमा का लाभ देंगे, कोर्ट फीस कम करने पर भी विचार : CM हेमंत सोरेन
झारखंड में सरकारी साधारण बीमा कंपनी के कार्यालयों की स्थिति
-
कंपनी डिवीजनल शाखा एकल झारखंड में
-
कार्यालय कार्यालय कार्यालय सालाना कारोबार
-
ओरियंटल इंश्योरेंस 04 13 26 68 करोड़ रुपये
-
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस 05 11 08 72़ 5 करोड़ रुपये
-
न्यू इंडिया इंश्योरेंस 06 12 07 60़ 5 करोड़ रुपये
-
नेशनल इंश्योरेंस 05 11 11 160 करोड़ रुपये
नोट : यह आंकड़ा 31 मार्च, 2022 तक का है.
रिपोर्ट : राजेश कुमार, रांची