22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में सरकारी छुट्टी का ऐलान, कार्मिक विभाग ने जारी की अधिसूचना

Government Holiday In Jharkhand: झारखंड सरकार ने शब-ए-बारात के लिए सरकारी छुट्टी का ऐलान कर दिया है. कार्मिक, प्रशासनिक और राजभाषा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

रांची : झारखंड सरकार ने शुक्रवार शब-ए-बारात के मौके पर सरकारी छुट्टी की घोषणा कर दी है. इससे संबंधित अधिसूचना कार्मिक विभाग ने जारी कर दी है, इसमें कहा गया है कि कार्मिक प्रशासनिक और राजभाषा विभाग की अधिसूचना संख्या 6776 दिनांक 14.10.2024 द्वारा वर्ष 2025 में विभिन्न पर्व अवसरों पर राज्य सरकार के अधीन सभी कार्यालय में अवकाश घोषित किया गया है. अवकाश की अधिसूचना सरकार के संयुक्त सचिव आरिफ हसन के हस्ताक्षर से जारी की गयी है.

स्कूल और साक्षरता विभाग ने भी जारी कर दी है अवकाश तालिका

बता दें कि इससे पहले स्कूल और साक्षरता विभाग ने भी साल 2025 की अवकाश तालिका जारी कर दी है. पहले एकीकृत वार्षिक अवकाश तालिका 24 दिसंबर को जारी की गई थी. उसमें आंशिक संशोधन किया गया. इसके मुताबिक अब गर्मी की छुट़्टी 22 मई से चार जून तक होगी. जबकि इससे पहले गर्मी की छुट्टी 22 मई से दो जून तक निर्धारित थी.

झारखंड की खबरें यहां पढ़ें

सरकारी स्कूलों के लिए 62 छुट्टियां निर्धारित

यह अवकाश तालिका सभी विद्यालयों के लिए है, चाहे वह प्राथमिक विद्यालय हो या फिर मध्य विद्यालय या प्लस टू स्कूल. बता दें कि इस साल में 62 छुट्टियां स्कूलों के लिए निर्धारित की गयी है. इन आदेशों को स्कूलों को हर हाल में पालन करना अनिवार्य है. इससे पहले कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जहां कई स्कूलों ने सरकार के आदेशों का पालन नहीं किया था. कई बार देखने को मिला कि कई बार बच्चों के स्कूल समय से पहले ही बंद कर दिये गये हैं या फिर समय से पहले बुला लिये गये. मामला सिमडेगा के जलडेगा प्रखंड में राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय का था.

Also Read: Road Accident: गिरिडीह में बिजली के खंभे टकरायी कार, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें