20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Government jobs in jharkhand : राज्य के स्वास्थ्य विभाग में आयी वैकेंसी, जानें किस पद के लिए कितनी है सीट

झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने 847 विभिन्न पदों के लिए निकाली बहाली

रांची : स्वास्थ्य विभाग ने 847 विभिन्न पदों के लिए बहाली निकाली है. झारखंड रूरल हेल्थ मिशन सोसायटी में आयुष चिकित्सक व पब्लिक हेल्थ मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर यह बहाली अनुबंध आधारित होगी. इसके लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि सात नवंबर है.

वैक्सीन की तैयारी भी :

कोरोना वैक्सीन के लिए वैक्सीन कोल्ड चेन लॉजिस्टिक मैनेजर के 10 पदों के अलावा एकाउंटेंट से लेकर कंसल्टेंट के कई पद पर भी बहाली होगी.

स्थानीय प्रमाण पत्र देना होगा :

सभी नियुक्तियों में स्थानीय प्रमाण पत्र की अनिवार्यता रखी गयी है. इसके तहत कार्मिक विभाग द्वारा 14.4.2018 व 20.11.2018 की अधिसूचना के तहत डोमेसाइल या आवासीय प्रमाण पत्र देना होगा. अंतिम रूप से चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार के माध्यम से होगा. एक वर्ष के लिए अनुबंध पर यह बहाली होगी.

पदनाम कुल संख्या

मेडिकल अॉफिसर आयुष 53

मेडकल अॉफिसर आयुष (आरबीएसके) 270

ब्लॉक एकाउंट्स मैनेजर 18

ओटी टेक्निशियन 74

डेंटल असिस्टेंट 36

डेंटल हाइजेनिस्ट 46

डेंटल सर्जन 84

पब्लिक हेल्थ मैनेजर 34

वैक्सीन कोल्ड चेन लॉजिस्टिक मैनेजर 10

फायनेंस कम लॉजिस्टिक कंसलटेंट 11

डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट क्वालिटी एश्योरेेंस 12

डीइआसी मैनेजर 17

हॉस्पिटल मैनेजर 08

अॉडियोलॉजिस्ट 12

फिजियोलॉजिस्ट 14

डिस्ट्रिक्ट लेप्रोसी कंसलटेंट 09

माइक्रो बॉयोलॉजिस्ट 07

posted by : sameer oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें