माॅडल स्कूल के रूप में विकसित होगा राजकीय मवि खलारी
केंद्र के ‘पीएम श्री योजना’ के तहत हुआ स्कूल का चयन
प्रतिनिधि, खलारी प्रखंड अंतर्गत बाजारटांड़ स्थित राजकीय मध्य विद्यालय खलारी का चयन प्रधानमंत्री स्कूल फाॅर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) के लिए हुआ है. रांची जिले में कुल 20 पुराने स्कूलों का चयन पीएम श्री योजना के तहत किया गया है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के लिए यह एक केंद्र प्रायोजित योजना है. इसके तहत देश के 14,500 पुराने स्कूलों को माॅडर्न बनाया जायेगा. योजना के तहत विद्यालय में सारी आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जायेंगी. चयनित स्कूलों को माॅडल विद्यालय के रूप में विकसित किया जायेगा. स्कूल में स्मार्ट कक्षा, पुस्तकालय, कौशल प्रयोगशाला, खेल का मैदान, कंप्यूटर प्रयोगशाला, विज्ञान प्रयोगशाला, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग आधुनिक शौचालय आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध कराये जायेंगे. पीएम श्री स्कूल अनुकरणीय स्कूलों की तरह काम करेंगे. वे दूसरे स्कूलों का भी मार्गदर्शन करेंगे. स्कूल परिसर के अतिक्रमण से परेशानी : प्रधानाचार्य राजकीय मवि खलारी के प्रधानाचार्य उत्तरा कुमार ने कहा कि उनके विद्यालय का चयन पीएम श्री स्कूल के रूप में हुआ है. यह गौरव की बात है. अभी कक्षा एक से आठ तक पढ़ाई होती है. पीएम श्री योजना लागू होने के बाद नर्सरी कक्षा भी शुरू हो जायेगी. बताया कि 250 दाखिला है, जिसमें प्रतिदिन आधे से अधिक उपस्थिति रहती है. अभी शिक्षकों की कमी है. मात्र सात शिक्षक हैं. जिनमें पांच स्थाई व दो पारा शिक्षक हैं. कहा कि स्कूल परिसर में अतिक्रमण बड़ी समस्या है. परिसर में ही कई घरों का दरवाजा खुलता है. स्कूल परिसर में लोग अपने वाहनों को पार्क करते हैं. बाजारटांड़ में रविवार को साप्ताहिक हाट के बाद परिसर में गंदगी कर लोग छोड़ देते हैं. स्कूल परिसर में चहारदीवारी नहीं होने से काफी परेशानी होती है. अब स्कूल के कायाकल्प की उम्मीद जगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है