झारखंड सरकार ने राज्य के बाहर 7,049 जगहों पर फंसे 4 लाख से अधिक मजदूरों के रहने-खाने की व्यवस्था की
झारखंड सरकार को विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 10,145 जगहों पर 5,20,857 प्रवासी मजदूरों के फंसे होने की जानकारी प्राप्त हुई. अब तक सरकार ने 7,049 जगहों पर फंसे 4,10,388 मजदूरों के खाने एवं रहने की व्यवस्था कर दी है. सभी लोगों के संबंध में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि उन तक हर स्तर से मदद पहुंचाई जा सके. मजदूरों की सहायता के लिए राज्य में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसके टॉल फ्री नंबर पर लगातार सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं.
रांची : झारखंड सरकार को विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 10,145 जगहों पर 5,20,857 प्रवासी मजदूरों के फंसे होने की जानकारी प्राप्त हुई. अब तक सरकार ने 7,049 जगहों पर फंसे 4,10,388 मजदूरों के खाने एवं रहने की व्यवस्था कर दी है. सभी लोगों के संबंध में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि उन तक हर स्तर से मदद पहुंचाई जा सके. मजदूरों की सहायता के लिए राज्य में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसके टॉल फ्री नंबर पर लगातार सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं.
Also Read: Coronavirus Pandemic: झारखंड के बोकारो में 2 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, राज्य में कोरोना से दूसरी मौत
बताया गया कि राज्य के बाहर फंसे झारखंडवासियों की मदद के लिए श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग, झारखंड सरकार द्वारा नेपाल हाउस रांची में एक राज्य स्तरीय कोविड-19 रिस्पांस टीम का नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. इस नियंत्रण कक्ष में झारखंड के बाहर फंसे कोई भी झारखंडवासी विभाग द्वारा जारी टॉल फ्री नंबर 0651-2490037/52/55/58/83/92, 0651-2490104/125/127/128 पर संपर्क कर सकते हैं.
राज्य में फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे 679 राहत कैंप
राज्य सरकार द्वारा लोगों की सहायता के लिए खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा लोगों तक विभिन्न योजनाओं के तहत राशन एवं खाना पहुंचाने का काम किया जा रहा है. विभाग द्वारा प्राप्त आंकड़ो के अनुसार अब तक 1,46,854 लोगों तक अनाज पहुंचा दिया गया है. वहीं नन पीडीएस के तहत 1,74,955 लोगों तक अनाज उपलब्ध करा दिया गया है. दाल-भात के विभिन्न योजनाओं में अब तक 38,00,242 लोगों को खाना खिलाया गया है.
एनजीओ एवं वॉलेंटियर टीम द्वारा 19,03,817 लोगों को खाना खिलाया गया है. प्रवासी मजदूरों के लिए 679 राहत कैंप में 1,31,992 मजदूरों को खाना खिलाया जा रहा है. साथ ही आकस्मिक राहत पैकेट का वितरण भी जरूरतमंदों के बीच किया जा रहा है. अबतक 39,289 लोगों तक विशेष राहत सामग्री के पैकेट पहुचाये गये हैं. इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा बाजार में आटे की किल्लत को देखते हुए FCI द्वारा आटा मिल को गेहूं भी उपलब्ध कराया जा रहा है.
राज्य में कोविड-19 के 2,117 संदिग्धों के सैंपल में 19 का टेस्ट पॉजिटिव
राज्य सरकार बार-बार राज्य के सभी नागरिकों से घर में रहने के लिए आग्रह कर रही है. क्योंकि कोरोनावायरस से बचाव सोशल डिस्टेंसिंग से ही संभव है. घर पर रह कर ही इस बीमारी के संक्रमण से बचा जा सकता है. स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के अनुसार अभी तक राज्य में 2,117 लोगों का कोविड-19 टेस्ट लिया गया, जिसमें से 19 पॉजिटिव पाये गये एवं 1,666 लोगों का टेस्ट नेगेटिव आया, वहीं 432 लोगों का टेस्ट अभी प्रतीक्षा में है.
पॉजिटिव पाये गये लोगों में 8 बोकारो के हैं, 2 हजारीबाग के, 1 कोडरमा के और 8 रांची के हैं. कोरोना से बचाव के लिए राज्य में 3,768 क्वारेंटाइन सेंटर कार्य कर रहे हैं, जिसमें 14,907 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है. वहीं 1,07,594 लोग होम क्वारेंटाइन में रह रहे हैं. अभी तक 73,046 लोगों ने अपना क्वारेंटाइन पूरा कर लिया है.