Loading election data...

झारखंड सरकार ने दिया नये सिरे से इंडस्ट्रियल पार्क, फूड व फीड पॉलिसी बनाने का निर्देश

झारखंड सरकार ने दिया फूड प्रोसेसिंग पॉलिसी, फीड प्रोसेसिंग पॉलिसी और झारखंड इंडस्ट्रियल पार्क पॉलिसी को नये सिरे से बनाने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2020 8:26 AM

(jharkhand news) रांची : झारखंड सरकार ने तीन नयी पॉलिसी को नये सिरे से बनाने का निर्देश दिया है. ये पॉलिसी है फूड प्रोसेसिंग पॉलिसी, फीड प्रोसेसिंग पॉलिसी और झारखंड इंडस्ट्रियल पार्क पॉलिसी. गौरतलब है कि वर्ष 2015 में ये तीनों पॉलिसियां बनी थी. पांच वर्षों का तक इन पॉलिसियों की अवधि थी.

वर्ष 2020 में अवधि समाप्त हो गयी. उद्योग विभाग द्वारा आरंभ में इन तीनों पॉलिसियों के लिए अवधि विस्तार का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष दिया गया था. पर मुख्यमंत्री ने अवधि विस्तार की जगह नये सिरे से पॉलिसी बनाने का निर्देश दिया है. इधर मुख्यमंत्री से निर्देश के बाद उद्योग विभाग द्वारा फूड प्रोसेसिंग पॉलिसी बनाने का काम शुरू कर दिया गया है.

आरंभ में पंजाब व कुछ अन्य राज्यों से पॉलिसी मंगायी गयी है. बताया गया कि इन पॉलिसियों का अध्ययन कर नयी पॉलिसी का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. पूर्व की पॉलिसी में 50 प्रतिशत तक सब्सिडी का प्रावधान था. हालांकि इस बार कितनी सब्सिडी होगी इस पर सरकार निर्णय लेगी. फिलहाल विभाग द्वारा फूड प्रोसेसिंग पॉलिसी को अंतिम रूप देने का काम किया जा रहा है.

एक जिला एक उत्पाद पर फोकस :

नयी पॉलिसी में एक जिला एक उत्पाद पर भी फोकस किया जा रहा है, ताकि एक जिले में एक कृषि उत्पाद को फोकस किया जा सके और उससे संबंधित उद्योग भी उसी जिले में लगे इसके लिए खास प्रावधान किया जा रहा है. वहीं फीड और इंडस्ट्रियल पार्क पॉलिसी बनाने की दिशा में भी काम अारंभ कर दिया गया है. झारखंड स्थापना दिवस के दिन (15 नवंबर को) इसकी घोषणा की जा सकती है.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version