सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रम में 40 फीसदी तक हो सकती है कटौती

सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रम में 40 फीसदी तक हो सकती है कटौती

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2020 5:49 AM

रांची : राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़नेवाले बच्चों के पाठ्यक्रम में 30 से 40 फीसदी तक कटौती की जा सकती है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. जेसीइआरटी के निदेशक की अध्यक्षता में इसके लिए 13 सदस्य कमेटी गठित की गयी है. कमेटी ने इसको लेकर काम शुरू कर दिया है.

पूरे पाठ्यक्रम को साल में 10 माह में बांट कर प्रतिमाह 10 फीसदी के हिसाब से इसमें कटौती की तैयारी की जा रही है. ऐसे में अगर विद्यालय सितंबर तक बंद रहता है, तो पाठ्यक्रम में 40 फीसदी तक की कटौती की जा सकती है. पाठ्यक्रम में कटौती के लिए गठित कमेटी में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ विषय विशेषज्ञों को भी शामिल किया गया है.

राज्य में 17 मार्च से बंद हैं विद्यालय : कोरोना महामारी के कारण राज्य में 17 मार्च से विद्यालय बंद हैं. इस दौरान जीसीइआरटी द्वारा जून में विद्यालय खोलने की तैयारी भी की गयी थी, पर भारत सरकार से अनुमति नहीं मिलने के कारण विद्यालय खोलने के निर्देश को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया.12वीं तक के पाठ्यक्रम में होगी कटौती : राज्य के सरकारी विद्यालयों के कक्षा एक से 12 वीं तक के पाठ्यक्रम में कटौती की जायेगी.

उल्लेखनीय है कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने पिछले दिनों इसकी घोषणा की थी. लॉकडाउन में सरकारी स्कूल के बच्चों को ऑनलाइन लर्निंग मटेरियल भेजे जा रहे हैं, पर सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 42 लाख बच्चों में से लगभग 15 लाख बच्चों तक ई लर्निंग मटेरियल ही पहुंच रहे हैं. इस कारण ऑनलाइन पढ़ाई पूरी तरह कारगर साबित नहीं हो पा रही है.

Post by : Pritish sahay

Next Article

Exit mobile version