शराब डिलीवरी के लिए अलग से कमीशन तय करे सरकार
झारखंड खुदरा शराब विक्रेता संघ ने राज्य सरकार से शराब की होम डिलीवरी शुरू करने के पूर्व डिलिवरी बॉय के लिए अलग से कमीशन तय करने की मांग की है. साथ ही यह भी कहा है कि डिलीवरी बॉय की व्यवस्था सरकार को स्वयं करनी चाहिए.
रांची : झारखंड खुदरा शराब विक्रेता संघ ने राज्य सरकार से शराब की होम डिलीवरी शुरू करने के पूर्व डिलिवरी बॉय के लिए अलग से कमीशन तय करने की मांग की है. साथ ही यह भी कहा है कि डिलीवरी बॉय की व्यवस्था सरकार को स्वयं करनी चाहिए. संघ द्वारा उत्पाद विभाग को पत्र लिख कर कहा गया है कि लॉकडाउन के मद्देनजर विभाग शराब की होम डिलीवरी सुनिश्चित करना चाहता है. इसके लिए विभिन्न जिलों में शराब के खुदरा विक्रेताओं से संपर्क किया जा रहा है. लेकिन, शराब की होम डिलीवरी का फैसला लेने के पूर्व उत्पाद विभाग को व्यापारियों की मांगों पर भी विचार करना चाहिए. होम डिलीवरी के लिए सीमा निर्धारित की जानी चाहिए. लेकिन, शराब डिलीवरी के लिए समय सीमा का निर्धारण नहीं करना चाहिए. ज्ञापन में कहा गया है कि कोविड-19 का खतरा समाप्त होने तक अनुज्ञाधारियों को मासिक इटीडी का लक्ष्य नहीं देकर छूट दी जाये. कोटा उठाने का दबाव नहीं बनाया जाये. उठाव किये गये शराब का ही इटीडी बैलेट से काटा जाये.