सरकार इइएफ फैक्ट्री शुरू करे या जमीन वापस दे

झारखंड रैयत विस्थापित मोर्चा टाटीसिलवे की बैठक चतरा मैदान में पूर्व मुखिया सोहन मुंडा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से बंद पड़ी इइएफ फैक्ट्री को शुरू करने की मांग की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 9:14 PM

नामकुम. झारखंड रैयत विस्थापित मोर्चा टाटीसिलवे की बैठक चतरा मैदान में पूर्व मुखिया सोहन मुंडा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से बंद पड़ी इइएफ फैक्ट्री को शुरू करने की मांग की गयी. ऐसा नहीं करने पर फैक्ट्री के लिए अधिग्रहित भूमि रैयतों एवं किसानों को वापस करने की मांग की गयी. वहीं मामले में गंभीरता नहीं बरतने पर चरणबद्ध आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने कहा कि सरकार फैक्ट्री को शुरू कर रैयतों एवं किसानों को रोजगार से जोड़े या उन्हें अधिग्रहित की गयी भूमि वापस करे. जब-तक सरकार ठोस कदम नहीं उठाती है, ग्रामीण आंदोलन करते रहेंगे. ग्राम प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष उमेश बड़ाइक ने कहा कि किसानों-रैयतों की मांग न्याय संगत है. मौके ग्राम प्रधान अर्जुन पहान ग्राम, उप-मुखिया रमेश मुंडा, संजय महली, रोहित महतो, सुकुल महतो, अमित मिश्रा, अजय महतो, संतोष महतो, सावना महतो, मनोज महतो, रमेश महतो, वासुदेव महतो, सुनील महतो, मोहरो महतो, हेमंत कुमार महतो, सोहन महतो, देवनाथ महतो व नंदलाल महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version